अम्बिकापुर,29 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के शत-प्रतिशत हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने लगातार प्रयास जारी है। इसी कड़ी में पहाड़ी कोरवा जनजाति के हितग्राहियों के आधार पंजीयन एवं अद्यतन कार्य हेतु लाइवलीहुड कॉलेज अम्बिकापुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय मेगा आधार शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने स्वयं शिविर में पहुंचकर जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में समस्त विकासखण्ड से पहाड़ी कोरवा जनजाति के कुल 230 हितग्राहियों को आधार कार्ड एनरोलमेन्ट एवं आधार- अपडेशन हेतु लाया गया। इस दौरान हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित रही।
