अंबिकापुर@ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक एवं उप अभियंताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share

अंबिकापुर,29 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि सरगुजा संभाग के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत भवनों का निर्माण एवं मरम्मत नियमित रूप से किये जाते हैं। भवन निर्माण कार्य के गुणवाा में प्रभावी ढंग से एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने हेतु तथा किसी प्रकार की क्षति से बचने हेतु नियमित रख-रखाव किये जाने के संबंध में शनिवार को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक एवं उप अभियंताओं का एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में “कंस्ट्रक्शन ऑफ बिल्डिंग एंड मेंटेनेंस” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थी प्रतिभागियों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर के प्राचार्य श्री जे.आर. पाण्डेय एवं व्याख्याता श्री प्रतीक जायसवाल के द्वारा कंस्ट्रक्शन ऑफ बिल्डिंग तथा श्री प्रदीप कुमार सोनी एवं श्रीमती पल्लवी वर्मा के द्वारा बिल्डिंग मेंटेनेंस के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 15 सहायक अभियंता एवं 26 उप अभियंता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply