सूरजपुर@जिला पंचायत सीईओ श्रीमती साहू ने किया पीएम आवास योजना का समीक्षा

Share


सूरजपुर,29 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। वर्तमान में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण है। जिसकी प्रत्येक स्तर से सतत् मॉनिटरिंग हो रही है।
कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश एवम् सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा निरंतर आवास योजना में प्रगति लाने के दृष्टिगत निगरानी रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने जिला पंचायत के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने हाल ही में स्वीकृत 2024-25 के 20600 से अधिक आवासों से तत्काल संपर्क कर कार्य प्रारंभ कराने पर जोर दिया गया। इसमें प्रति हितग्राही 40000 प्रदाय किया गया है जिससे सामग्री क्रय कराते हुए, डोर लेवल तक का कार्य पूर्ण कराना है। हितग्राहियों से मुलाकात कर उनको निर्माण की जानकारी और उन्मुखीकरण जैसे कार्य कलस्टर बनाकर करने है। ताकि हितग्राही राशि का दुरुपयोग या किसी के बहकावे में आकर राशि अन्यत्र खर्च ना कर दें। बड़ी संख्या में हितग्राहियों के खातों में पीएम आवास की राशि गई है, सभी को सामग्री तथा मेसन की उपलधता रहे, इसे समस्त जनपद सीईओ सुनिश्चित करेंगे।
विगत 2016-23 तक के 2320 आवास अभी भी पूर्णता के लिए लंबित है, जिस पर प्रगति ना होने से नाराजगी जाहिर की गई। सभी जनपद पंचायत में 2 अक्टूबर से आवास के गृहप्रवेश, भूमिपूजन, प्रमाण पत्र वितरण तथा हितग्राहियों को योजना की संपूर्ण जानकारी और योजना के प्रति जिले में सकारात्मक माहौल बनाकर,अविलंब आवासों को पूर्ण करने का कार्य करना है।
उक्त समीक्षा बैठक में जिला टीम, समस्त सीईओ जनपद पंचायत, समस्त एसडीओ आरईएस, समस्त पीओ नरेगा, तकनीकी सहायक मनरेगा, उप अभियंता व आवास की लॉक टीम उपस्थित रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply