अंबिकापुर@देर रात तक खुले हुए दुकानों के संचालकों को दी गई समझाइश

Share


अंबिकापुर,29 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरगुजा पुलिस द्वारा शनिवार की देर शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। शहरी व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पुलिस बाइक से व पैदल गश्त की गई। इस दौरान 64 पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग की गई। निगारानी गुंडा बदमाशों को किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होना पाए जाने पर सख्ती से कार्रवाई किए जाने की सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा देर रात तक खुले हुए दुकानों के संचालकों को कड़ी समझाइश देते हुए समय पर दुकान बंद करने की चेतावनी दी गई। चेकिंग अभियान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आमित पटेल, थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर एवं थाना मणिपुर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply