अंबिकापुर,@चांची राजपुर व विश्रामपुर की टीम ने जीते मैच

Share

अंबिकापुर,29 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को दो मैच खेला गया। पहला मैच दसवीं बटालियन सूरजपुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब चांची राजपुर के मध्य खेला गया। मैच के प्रथम हाफ में दोनों टीमें अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर तक बराबरी पर रहे। मैच के दूसरे हाफ में चांची राजपुर की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम के मुकेश ने शानदार गोल की बदौलत चांची राजपुर की टीम दसवीं बटालियन को 1-0 गोल से हरा दिया। दूसरे मैच में ब्राइट स्टार विश्रामपुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब राता के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीम बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में ब्राइट स्टार विश्रामपुर के टीम ने अच्छे तालमेल से खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम के शांतनु एवं सज्जू ने एक-एक गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त बना दी। जो मैच के समाप्ति तक रही। इस तरह ब्राइट स्टार विश्रामपुर की टीम 2-0 से विजेता बनी। मैच मैच रेफरी ललित किशोर, दिनेश, सचिन, राम बहादुर लांबा, दीपक कुजूर और अखिलानंद रहे। सोमवार को भी दो मैच खेला जाएगा प्रथम मैच संत इग्निस नमना विरुद्ध फुटबॉल क्लब घट गांव व दूसरा मैच ट्राइबल टाइगर ए विरुद्ध फुटबॉल क्लब पोड़ीपा के मध्य खेला जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply