मांगी गई रंगदारी, इलाके में हड़कंप
नईदिल्ली,28 सितम्बर 2024 (ए)। पश्चिम दिल्ली के नारायणा इलाके में एक कार शोरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना का सीसीटीव्ही फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शूटर शोरूम में घुसकर फायरिंग कर रहे हैं। यह घटना धमकाने और डराने के इरादे से की गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी. कार शोरूम में हुई इस फायरिंग की घटना के पीछे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया है. हिमांशु भाऊ वर्तमान में पुर्तगाल में रह रहा है और उस पर दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी में कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं. इंटरपोल ने भी हिमांशु भाऊ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन शूटरों की पहचान कर ली है. पुलिस के अनुसार,ये शूटर हरियाणा के रहने वाले हैं और हिमांशु भाऊ के गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 6 मई 2024 को जब तिलक नगर के फ्यूजन कार शोरूम में फायरिंग की घटना हुई थी, तब नारायणा के कार शोरूम के मालिक को भी हिमांशु भाऊ की ओर से धमकी दी गई थी। इस दौरान धमकी में 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। नारायणा के शोरूम मालिक ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की, तब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से शूटरों की पहचान की और उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ किस प्रकार से इस पूरी घटना को संचालित कर रहा है और उसके अन्य साथियों की पहचान भी की जा रही है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …