- सम्मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर जिला प्रशासन और छाीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने किया प्रतिभागी शिक्षक का सम्मान
- शिक्षक साहित्यकार ने प्रशासन के समक्ष स्वलिखित पुस्तकों का किया प्रदर्शन, मिली सराहना
सूरजपुर/सरगुजा, 28 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन सरगुजा एवं छाीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के द्वारा उदय पुर विकासखंड के पुरातात्विक और विश्व चर्चित रामगढ़ में ट्राइबल टूरिज्म एंड ट्राइबल विलेज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के शिक्षक मिथिलेश पाठक ने सर्व प्रथम अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया,
सेवा पूर्व आकाशवाणी अंबिकापुर में आकस्मिक उद्घोषक रहे मिथिलेश पाठक ने सरगुजा संभाग के जनजातीय रहवास, पुरातात्विक महत्व के क्षेत्र,सांस्कृतिक पर्यटन कलात्मक वस्तु निर्माण और पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और उसका पर्यटन की दिशा में योगदान चुनौतियां आदि विषय पर अपना शोधपत्र पढ़ा साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए कार्यक्रम के पश्चात सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया है।
शिक्षक ने अपनी स्वलिखित पुस्तक इसरो, स्नेहपुंज, साहित्यिकी, अभिति तथा विविध राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित आलेख एवम रामगढ़ पर तूणीर पत्रिका उारप्रदेश से प्रकाशित एवम चर्चित शोध परख आलेख भी प्रबुद्ध जनों एवम प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जिसकी सराहना की गई है।
इस अवसर पर उदयपुर विकास खंड मुख्यकार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश गुप्ता , छाीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की ओर से गिरीश गुप्ता,डॉ मोहनलाल साहू ,राकेश मोहन मिश्र,प्रीति तिवारी ,सुनीता दास,के साथ ही शिक्षाविद रामप्रसाद गुप्ता, प्रतिभागी पं योगेश मिश्र, प्रीति पांडेय, अधिकारी कर्मचारी गण , जनप्रतिनिधि एवम श्रोता गण उपस्थित थे।