लखनपुर@जर्जर सड़क को लेकर एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने चक्का जाम कर किया धरना प्रदर्शन

Share


विधायक राजेश अग्रवाल ने किया समर्थन

लखनपुर,28 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। एसईसीएल अमेरा क्षेत्र में सिंगीटाना से अमेरा मार्ग तक 5किमी खराब और जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया। पुलीस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइए भी दिया गया इसके बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। जानकारी होते ही स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन किया है।सड़क नहीं बनने की स्तिथि में ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठने की बात विधायक राजेश अग्रवाल ने कही है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना से अमेरा खदान, पीपर खार सेअमेरा खदान,रजपुरीकला से अमेरा खदान तक सड़क खसताहाल और जर्जर हालत में है। जर्जर और खस्ता हाल सड़क को लेकर पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर सहित सीसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सोपा गया था परंतु अब तक सड़क नही बन सका है। सड़क नही बनने को लेकर पूर्व में दो बार ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किया गया था जिस पर एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन के अश्वासन के बाद चक्का जाम धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया था। परंतु आज दिनांक तक सड़क का निर्माण नहीं होने से अक्रोशित ग्रामीणों ने एसईसीएल अमेरा सड़क पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलीस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा जहां स्कूल की शिक्षकों के द्वारा जर्जर सड़क को मरम्मत कराए जाने को लेकर ज्ञापन सोपा गया । सुचना उपरांत अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। विधायक राजेश अग्रवाल ने चक्का जाम और धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि सड़क का निर्माण जल्द नहीं होता है।तो मैं खुद ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठूंगा। और इन मार्गो से कोल परिवहन भी बंद कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि सड़क बनवाने सरगुजा कलेक्टर और एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वही एसईसीएल क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा तब तक चक्का जाम अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। गौरतलब है की नेशनल हाईवे 130 से लगे गांव सिंगीटाना से लेकर अमेरा खदान तक 5 किलोमीटर की सड़क जज्जर और खस्ताहाल है। जर्जर सड़कों से आवागमन करने में स्कूली बच्चे शिक्षकों और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना होगा की एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा कब तक सड़क का निर्माण कराया जाता है। शनिवार की शाम 4 बजे तक ग्रामीणों का चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी है। प्रशासनिक अमले के समझाइस के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply