बिजली विभाग में चल रही है वाहन
उदयपुर,28 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। शुक्रवार की रात को अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल 16 नग चिरान लोड 407 वाहन वन विभाग ने बैगापारा उदयपुर से रामनगर जाने वाले मार्ग के तिराहा से जप्त किया ।
वन विभाग को शुक्रवार की रात को 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली की सफेद रंग की 407 वाहन में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन किया जा रहा है।
सूचना पर वन अमला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौक चौराहों पर गस्ती शुरू किया और रात 9 बजे लक्ष्मणगढ़ की ओर से आ रहे 407 वाहन को बैगापारा में रोककर जांच किया गया तो पाया कि उक्त वाहन में 16 नग चिरान लोड था। लकड़ी के संबंध में कागजात की मांग की गई किसी भी तरह के कागजात नहीं पेश करने पर वाहन चालक बिकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लकड़ी और 407 वाहन क्रमांक सीजी 15 इबी 1503 को जप्त कर वन चौकी उदयपुर लाया गया। वन अधिनियम की धाराओं के तहत अग्रिम कार्यवाही वन अमला द्वारा की जा रही है।
अवैध रूप से लकड़ी परिवहन में सम्मिलित उक्त वाहन बिजली विभाग में चल रही थी।
उक्त कार्यवाही में वनपाल रामबिलास सिंह, वनरक्षक दिनेश तिवारी, धनेश्वर, राजेश राजवाड़े, ऋषि, आर्मो कुमार तथा बुधसाय शामिल रहे।