सूरजपुर@स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

Share


सूरजपुर,27 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोार महाविद्यालय, सूरजपुर में छाीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, प्राचार्य के संरक्षण और रासेयो जिला संगठक चंद्रभूषण मिश्रा के मार्गदर्शन में, तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सलीम किस्पोट्टा और सहयोगी अनिल चक्रधारी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोार महाविद्यालय द्वारा भाषण, निबंध, रंगोली एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने जोशीले विचारों से समस्त उपस्थित छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत के प्रति अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, जिसमें स्वच्छता के महत्व को उजागर करते हुए एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र्र की आवश्यकता को प्रस्तुत किया। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचारों के आधार पर स्वभाव एवं संस्कारों की स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए और पंडित जी के जीवन दर्शन को शदों में प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में डॉ. हेमेंद्र सेन और सुश्री सिंथिया नथानिन, भाषण में डॉ. श्रीकांत यादव और श्री जितेंद्र यादव, रंगोली में डॉ. सुप्रिया तिवारी और निर्मला एक्का, तथा पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्या आदित्य सिन्हा और सुश्री साधना भगत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। साथ ही महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापकों और अतिथि व्याख्याताओं का विशेष सहयोग रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply