कई लोग मलबे में दबे,मचा कोहराम
उज्जैन,27 सितम्बर 2024 (ए)। उज्जैन के महाकाल मंदिर में भारी बारिश के दौरान एक दीवार गिर गई जिसके नीचे कुछ श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका है. मौके पर बचाव दल रेस्क्यू में लगा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और घायलों के लिए पुख्ता इलाज के बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है लेकिन इस बारिश से महाकाल मंदिर क्षेत्र में आफत आ गई. महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 पर ज्योतिशाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास के मकान के पास अचानक एक पुरानी दीवार ढह गई. दीवार के पास सामान बेचने वाले कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए. महाकाल मंदिर प्रशासन को सूचना दी गई कि दीवार गिरने की वजह से कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। आनन-फानन में सहायता बुलाई गई और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस और बचावकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. जैसे ही इन लोगों के दबने की सूचना महाकाल मंदिर प्रशासन को लगी उन्होंने तुरंत महाकाल थाना पुलिस व मंदिर कर्मचारियों की सहायता से घायलों को मलबे से बाहर निकाला. उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया है. मलबे में कितने लोग दबे हैं और कितने को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है अभी इसकी जानकारी नहीं है. रेस्क्यू टीम लगातार बचाव कार्य करने में लगी हुई है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …