सूरजपुर@राज्यपाल पुरस्कार में मिली सम्मान राशि शाला विकास कार्यों हेतु स्कूल को भेंट कर प्रधान पाठक विनिता सिंह ने पेश की मिसाल

Share


सूरजपुर,26 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ के प्रधान पाठक गौतम शर्मा के द्वारा पूर्व प्रभारी प्रधान पाठक कुमारी विनिता सिंह को राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में उनके सम्मान के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राएं कुमारी दिव्या? सारथी, कुमारी भूमि सारथी, कुमारी परी सारथी और कुमारी सोनम सारथी ने स्वागत गीत के माध्यम से विनिता सिंह का स्वागत किया,तत्पश्चात् प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत-अभिनंदन करते हुए उन्हें राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए बधाई दी । कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति, पालक शिक्षक समिति के सदस्यों और शिक्षकों ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। इसके बाद संकुल केन्द्र जयनगर आजाक की संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़ ने अपने उद्बोधन में प्रधान पाठक विनिता सिंह को राज्यपाल अवार्ड मिलने के लिए बधाई देते हुए उनके कार्यों के बारे में बताते हुए उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह क्षण हम सभी को गर्वान्वित करने वाला है । प्रधान पाठक विनिता सिंह के द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार के रूप में मिली पूरी सम्मान की राशि 21? हजार रूपए का चेक अपने पूर्व पदस्थ संस्था शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ के शाला विकास के कार्यों के लिए संस्था प्रमुख गौतम शर्मा को शाला प्रबंधन समिति? और पालक शिक्षक समिति की उपस्थिति में सौंपा और? कहा कि यह सम्मान राशि इसी विद्यालय का है, क्योंकि मुझे इसी विद्यालय के कार्यों के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इसलिए इस सम्मान राशि के हकदार यह विद्यालय है ।? इनके इस सराहनीय पहल की चट्टीडांड़ गांव के साथ पूरे शिक्षा जगत में काफी सराहना हो रही है कि किसी शिक्षक को उनके 15 वर्ष के कार्यों के लिये सम्मान स्वरूप जो सम्मान राशि दिया गया,जिसे उन्होंने शाला? विकास के कार्यों के लिए विद्यालय को भेंट कर दिया। विनिता सिंह अपने उद्बोधन में बच्चों को सम्बोधित करते हुए भाव-विभोर हो गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय परिवार की ओर से शाला प्रबंध समिति,पालक शिक्षक समिति और उपस्थित शिक्षकों ने उन्हें साल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह और राजभवन के कार्यक्रम की तस्वीर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उनके भूतपूर्व छात्र सुमित सारथी ने स्वयं की बनाई उनकी तस्वीर उन्हें भेंट किया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्रीमती कलिस्ता अक्खड़, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के प्रधान पाठक हर्ष नारायण शर्मा, संकुल समन्वयक सहदेव राम रवि, सुशील ठाकुर, जितेन्द्र साहू, प्रधान पाठक श्रीमती जयंती भगत,अनुज राजवाड़े,श्रीमती नीलम राजवाड़े, कुमारी शशिलता सिंह, शिक्षक प्रकाश सिंह, श्रीमती श्वेता चन्द्रवंशी,कुमारी गरिमा श्रीवास,लौकेश कुमार साहू,श्रीमती कंचन गुप्ता, गोविन्द नारायण चन्द्रा,पुष्कर साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंटेश्वर सारथी,पालक शिक्षक समिति की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रलेखा,देववंश,अमेला कुमार,राजकुमार बाजपेई,श्रीमती कुमुद, श्रीमती फलांगो,श्रीमती सोनामती, श्रीमती अंतरा, श्रीमती सोनामनी, श्रीमती ज्योति किण्डो,श्रीमती आशा,बालभद्र, सुमित सारथी, कुमारी सुमन? सारथी, बिरेंद्र सारथी, आशीष आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply