अंबिकापुर,@संदीप लकड़ा, हत्याकांड सर्व आदिवासी समाज ने 60 किलोमीटर की निकली न्याय यात्रा

Share


अंबिकापुर,26 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले में चर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सहित 08 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज की अगुवाई में बुधवार को अंबिकापुर से सीतापुर तक न्याय यात्रा निकाली गई। सीतापुर के धरना स्थल पर समाज के लोगों ने प्रकरण में पुलिस की जांच पर सवाल उठाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो व एसडीएम रवि राही ने प्रकरण में अब तक हुई कार्रवाई को लेकर जानकारी दी। गोंडवाना गोंड़ सभा के प्रदेशाध्यक्ष व सेवानिवृा डीआईजी अकबर राम कोर्राम ने मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाए। उन्होंने गिरफ्तारी नहीं होने का कारण मुख्य आरोपी को राजनीतिक संरक्षण दिए जाने का भी आरोप लगाया। एसडीएम रवि राही ने कहा कि सभी मांगों पर सकारात्मक पहल हुई है। हमारा आग्रह है कि मृतक के शव का अंतिम संस्कार स्वजन कर दें।
बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। जिसकी वजह से समाज नाराज है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की कई टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए कई राज्यों में तलाश कर रही है। सर्व आदिवासी समाज ने आज न्याय यात्रा निकालकर यह बता दिया है कि स्थिति न बिगड़े इसे लेकर मांगो को अविलंब पूर्ण किया जाए तथा शासन और प्रशासन को ध्यान दे। वही आने वाले दो-तीन दिनों में इसका समाधान शासन-प्रशासन को निकलना होगा। वरना 02 अक्टूबर को सर्व आदिवासी समाज कुछ बड़ा करने जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply