अंबिकापुर@पेट्रोल लेने गए राजमिस्त्री का मोटरसाइकिल चोरी

Share

्र

अंबिकापुर,26 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। पेट्रोल लेने गए राजमिस्त्री का मोटरसाइकिल अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग में स्थित लुचकी घाट से अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिरकेला निवासी संतोष यादव ने पुलिस को बताया है कि वह हाल में ग्रीन वैली वसुन्धरा कॉलोनी अंबिकापुर में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा है। बीते 30 अगस्त को अंबिकापुर से रात करीब 11.30 बजे वह मोटरसाइकिल में ग्रीन वैली वसुन्धरा कॉलोनी जा रहा था, वहीं उसका भाई आशीष यादव अलग मोटरसाइकिल में था। लुचकीघाट के ऊपर मां काली मंदिर के पास उसके प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 29 एसी 2683 का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसके बाद वह मंदिर के पास अपनी मोटरसाइकिल को लॉक करके खड़ा कर दिया और अपने भाई आशीष यादव के मोटरसाइकिल से पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेने के लिए चले गया। पेट्रोल लेकर वापस आया तो मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास तलाश के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply