अंबिकापुर,26 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। विशेष संरक्षित जनजाति के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन उनके बीच इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। इसका खामियाजा है कि विशेष संरक्षित जनजाति की जान तक जा रही है। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक मैं इनके जीवन रक्षक योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण 12 दिनों में पांच पण्डो जनजाति की मौत हो गई है। मौत का मुख्य कारण शरीर में खून की कमी, बुखार आना व प्रसव के दौरान जच्चे बच्चे की मौत होना शामिल है। सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति सामज कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की शिकायत सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेंद्र व संयुक्त संचालक स्वास्थ्य अनिल शुक्ला से की है।
ग्राम तालकेश्वरपुर ब्लॉक रामचंद्रपुर निवासी किसमतिया पण्डो पति रामदेव पण्डो 32 वर्षीय गर्भवती थी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों द्वारा देख-रेख, समय पर रिफर नहीं करने पर बिलंब से मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में पहुंची थी , एलएससीएस आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत 24 अगस्त को हो गई। इसके कुछ दिन बाद ग्राम धौली ब्लॉक रामचंद्र पुर निवासी कलावती पंडो पति राजेन्द्र पण्डो 38 वर्षीय की मौत 1 सितंबर को हो गई। यह भी गर्भवती थी और 31 जुलाई को लेबर पेन होने पर 102 एंबुलेंस सेवा के लिए लगभग 11 बजे रात में फोन किया गया एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर मरीज के परिजन प्राईवेट वाहन व्यवस्था करके सुबह 5 बजे सनावल सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां 1 घंटे के बाद वाड्रफनगर अस्पताल के लिए रेफर किया गया, वाड्रफनगर अस्पताल में 1 सितंबर को मौत हो गई।
टीबी बिमारी से ग्रस्त महिला की मौत
ग्राम पीपर पान पारा चौराखाड ब्लॉक रामचंद्र पुर निवासी फुलकुंवर पण्डो पति नन्हकेश्वर पण्डो उम्र 55 वर्ष टीबी बिमारी से ग्रस्त थी घर पर ही 4 सितंबर को मौत हो गई। मौत के मामले में सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति छाीसगढ़ प्रदेश उदय पण्डो का कहना है की टीबी बिमारी का निःशुल्क इलाज,निशुल्क दवाइयां कुछ प्रोत्साहन राशि भी मिलता है इन सभी योजनाओं के बाद भी टीबी बिमारी से पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार टीबी बिमारी से निजात नहीं पा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को संज्ञान में लेते हुए सभी सुविधाओं को धरातल पर क्रियान्वयन किया जाना चाहिए ताकि गरीब अनभिज्ञ परिवारों का जान के साथ खिलवाड़ न हो।
खून की कमी से 2 को मौत
ग्राम टाटीआथर ब्लॉक रामचंद्र पुर निवासी रामबसावन पण्डो पिता बासदेव पण्डो उम्र 50 वर्ष को सांस लेने में दिक्कत, शरीर में खून कमी, टीबी बिमारी का लक्षण, खांसी इत्यादि समस्याओं से ग्रस्त था। 5 सितंबर को 108 एंबुलेंस से वाड्रफनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान 6 सितंबर को उसकी मौत हो गई। वहीं सुरेन्द्र पण्डो पिता रामदेव पण्डो उम्र 23 वर्ष ग्राम ओरंगा ब्लॉक रामचंद्र पुर निवासी के शरीर में खून कम होने के कारण घर पर ही 6 सितंबर को मौत हो गई।
अभिकारियों को समाज के पदाधिकारी ने कराया अवगत
सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़ प्रदेश उदय पण्डो ने आयुक्त सरगुजा संभाग, संयुक्त संचालक, संभागीय स्वास्थ्य सेवाये सरगुजा संभाग, कलेक्टर बलरामपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर को ज्ञापन सौंपकर गंभीर समस्या से अवगत कराया है। उदय पंडितों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को बताया है कि पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत गांवों बहसाहटो में डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, जन-जागरूकता शिविर, पण्डो जनजाति परिवारों को मच्छर दानी वितरण,पोषण आहार वितरण महिला बाल विकास विभाग की ओर से, वाटर क्लोरिनेशन,समय पर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित अतिशीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए असुविधाओं को लेकर निराकरण कराने व लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का बात कही गई है, ताकि पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति अनभिज्ञ परिवारों का अकाल मृत्यु न हो।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …