कवर्धा@ डिप्टी रेंजर समेत वन कर्मचारियों को रेत माफियाओं ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

Share

कवर्धा,25 सितम्बर 2024 (ए)। कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र के डालामौहा गांव में रेत माफियाओं को पकड़ने गए वन निगम के डिप्टी रेंजर और एक कर्मचारी के ऊपर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इससे दोनों लहू लुहान होकर बेहोश हो गए। इसी बीच आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए डालामौहा गांव से कामठी गांव में छोड़कर भाग निकले।प्रदेश में रेत माफिया लगातार सक्रिय हैं, नदियों से अवैध रूप से रेत निकालने का काम जारी है। इसी बीच रेत माफियाओं ने वन निगम के डिप्टी रेंजर और एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फिलहाल 18 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मुखबिर से ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाला से रेत निकालकर परिवहन करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद देर रात वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर गणेश चन्द्रवंशी, निगम के सात वन रक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्हें रेत माफियाओं ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा। वर्दी भी फाड़ दी, हमले में एक अफसर का सिर फूट गया और वन रक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply