रायपुर@ साय कैबिनेट में मंत्री के दो पद खाली

Share

नए मंत्रियों के शपथ को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू
रायपुर,25 सितम्बर 2024 (ए)।
छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय कैबिनेट में मंत्री के दो पद खाली हैं। नए मंत्रियों के शपथ को लेकर बीजेपी में मंथन शुरू है। छत्तीसगढ़ प्रभारी नीतीन नबीन चाह रहे समय को देखते मंत्रिमंडल का पुनर्गठन कर दिया जाना चाहिए। मगर पार्टी का एक वर्ग इस पर असमंजस में दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट में मुख्यमंत्री को छोड़कर 12 मंत्रियों का कोटा है। याने 1 प्लस 12। कैबिनेट में इस समय दो पद रिक्त हैं। विदित हो कि दिसंबर 2023 में विष्णुदेव साय सरकार के गठन के समय एक पद खाली रखा गया था। और दूसरा,बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुआ। याने छत्तीसगढ़ में इस समय 10 मंत्री हैं। अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े। मंत्री बनने वाले विधायकों को लेकर अटकलों का दौर भी जारी रहा। मई में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की चर्चाएं और तेज हुई थी। मगर बाद में इस पर विराम लग गया कि अब नगरीय निकाय चुनाव के बाद ही दो नए मंत्री बनाए जाएंगे। लेकिन, बीजेपी से जुड़¸े सूत्रों का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले नए मंत्रियों की संभावना समाप्त नहीं हुई है। अलबत्ता,पार्टी में चर्चाओं का दौर जारी है। सो, सियासी पंडितों का कहना है कि यदि नगरीय निकाय चुनाव से पहले भी दो नए मंत्रियों का शपथ दिला दी जाए, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। आखिर, दो मंत्रियों की कमी से मंत्रिमंडल के सदस्यों पर वर्कलोड काफी बढ़ गया है। नए मंत्रियों को काम समझने में टाईम लग रहा है। बीजेपी के सीनियर नेता इस बात से अनभिज्ञ नहीं कि कुछ मंत्रियों की विभागों पर पकड़ नहीं बन पाई है तो कुछ ट्रांसफर,पोस्टिंग में अपना वक्त जाया कर रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply