सूरजपुर,25 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के दो हजार से भी अधिक शिक्षकों ने एकजुट हो मानवता की ऐसी मुहिम चलाई है जो शिक्षा जगत में एक मिसाल बन गई है।
छ ग प्रदेश सँयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले में संचालित सँयुक्त संवेदना योजना में जिले के दो हजार से भी अधिक शिक्षको ने मिल कर अपने दो दिवंगत शिक्षक साथियों के दो लाख रुपये इकट्ठा कर उनके आश्रितों को संवेदना राशि प्रदान की। विकासखण्ड सूरजपुर के प्रा.शा. घाघीटिकरा में कार्यरत सहायक शिक्षक स्व. रंजीत राम व विकासखण्ड भैयाथान के शा.उ.मा.वि. सत्यनगर में पदस्थ व्याख्याता स्व.राजू प्रसाद गुप्ता की मृत्यु के पश्चात संवेदना सदस्य शिक्षक अपने दिवंगत साथी के घर पहुच दो मिनट का मौन रखते हुवे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व संवेदना स्वरूप सदस्य शिक्षक धनीराम तथा कार्यकारी लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह के हाथों एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
जिले के शिक्षको द्वारा इस योजना अंतर्गत अब तक 19 दिवंगत शिक्षको के परिवार को 19 लाख रुपये प्रदान किया जा चुका है। तीन सौ लोगो के सहयोग से प्रारम्भ हुई इस योजना की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का फलस्वरूप अब तक दो हजार से अधिक शिक्षक इससे जुड़ चुके है और अपने दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार की मदद के लिये सदैव तत्पर रहते है। जिले के अधिकारी कर्मचारियों सहित केबिनेट मंत्री व विधायक महोदय ने भी जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं के इस मानवीय पहल की मुक्त कंठ से सराहना की है। दोनो दिवंगत शिक्षक के परिवार को संवेदना राशि सौपने के लिए इस दौरान संयुक्त संवेदना समिती सूरजपुर के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी,चंद्रदेव पांडेय,लोरेंसिया एक्का, केसरी विश्वकर्मा , विश्वनाथ कुजूर, दुर्गा प्रसाद गुप्ता,जयेश पाठक, दीपक गुप्ता, पारसनाथ राजवाडे, प्रदीप पटेल, धनीराम राजवाडे, बसंत मंडल, धर्मानंद गोजे, रितेश कुमार गुप्ता, प्रतिमा शुक्ला, लिली किरण तिर्की, संजीता खेस , सीमा सिंह, कुमार सिंह, विनय जायसवाल, मनी सिंह, परशुराम, हेमसाय पैकरा, नागेश्वर सिंह, राकेश भवाल, पवन कन्नोजे , अमर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, गुदवर सिंह, विकास जायसवाल, तामेश्वर कश्यप, पुष्पेन्द्र चौबे , गिरवर यादव, भुवनेश्वर सिंह, मनोज कुशवाहा, राधेश्याम साहू, लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, कार्यकारी लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सुग्रीव कुशवाहा, धीरेंद्र कुशवाहा, ईश्वर सिंह, दिव्यकांत पांडेय,राम यादव, बृजेंद्र भारती, बिरेंद्र कुमार मार्को, श्याम किशोर गुप्ता,व संयुक्त संवेदना समिती के सदस्यगण , दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …