सूरजपुर@नगर की उभरती कलाकार बिटिया फाइन आर्टिस्ट शिवानी ओझा ने सकेंड रैंक के साथ मास्टर्स डिग्री प्राप्त कर नगर एवं परिजनों को किया गौर्वान्वित

Share

सूरजपुर,25 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। एम आई टी ए डी टी यूनिवर्सिटी पुणे की छात्रा शिवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये सेकेण्ड रैंक के साथ एम एफ ए की डिग्री हासिल की है। बचपन से ही कला के प्रति रूचि ने उन्हें फाइन आर्टिस्ट बनने को प्रेरित किया और इसमें ही अपने कैरियर का सपना देखते शिवानी ने भारती विद्या पीठ पुणे से आर्ट टीचर डिप्लोमा प्राप्त कर एक कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की और सफलता के कीर्तिमान स्थापित करते कई पुरुस्कार प्राप्त किये। जिनमे आर्ट प्रदर्शनी वर्ष 2018 में द्वितीय स्थान, कृष्ण अर्जुन गीता आर्ट प्रतियोगिता में देश के प्रथम 10 प्रतिभागियों में स्थान, आर्ट प्रदर्शनी वर्ष 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन,देश के नामचीन कलाकार फाउंडेशन, कारी आर्ट, और कला गोष्ठी जैसे आयोजनों में सफलता प्राप्त करते हुये मुंबई, पुणे, रायपुर, दिल्ली एवं दुबई में लगातार सफल प्रदर्शनियों का आयोजन कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सरगुजा के होनहार कार्यक्रम में उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के द्वारा विशिष्ट पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कला के क्षेत्र में पहचान बनाने के साथ साथ उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा के लिये भी प्रयास जारी रखा और वर्ष 2022 में बी एफ ए की डिग्री तृतीय रैंक के साथ तथा वर्ष 2024 में एम एफ ए की न सिर्फ डिग्री हासिल की बल्कि सेकेण्ड रैंक होल्डर भी रही। साथ ही साथ शिवानी ने आर्ट थेरेपी जैसे नये विषय पर अपनी इंटर्नशिप पूरी कर आर्ट थेरेपी पर रिसर्च कर रही हैं। उनकी इस उपलçध पर नगरवासी एवं परिजनों में हर्ष एवं सफलता की गौर्वानुभूति है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply