अलीगढ़@ जज बोले-कलयुग आ गया

Share

अलीगढ़,25 सितम्बर 2024 (ए)। अलीगढ़ के मुनेश कुमार गुप्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने कहा कि यह कानूनी लड़ाई चिंता का विषय है। मुनेश की पत्नी ने उनसे गुजारा भत्ता मांगने के लिए अदालत में याचिका दी थी, जिस पर पारिवारिक अदालत ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। जब यह मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा, तो जज भी हैरान रह गए। दंपति की उम्र 75 से 80 साल के बीच है, और इस उम्र में पत्नी ने पति से गुजारा भत्ता पाने के लिए अदालत में अर्जी दी है। जज ने दंपति को सलाह दी कि वे आपसी सुलह करें और इस तरह की मुकदमेबाजी से बचें। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कलयुग आ गया है।
मुनेश ने पारिवारिक अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने पत्नी को नोटिस जारी करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगली सुनवाई तक दंपति किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे। बुजुर्ग मुनेश कुमार गुप्ता ने यह याचिका सीआरपीसी की धारा 125 के तहत फैमिली कोर्ट के आदेश की वैधता को चुनौती देने के लिए दाखिल की है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply