लखनपुर@सरगुजा कलेक्टर ने प्रधानमन्त्री आवास अमृत सरोवर तालाब और स्कूल का किया निरीक्षण

Share


आवास हितग्राही के घर पहुंच की मुलाकात खुशी से ग्रामीण की डबडबाई आंखें

लखनपुर,25 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गोरता पहुंच अमृतसर तालाब,स्कूल और प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण कर अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास हितग्राही मनोहर राजवाड़े ग्राम गोरता विकासखण्ड लखनपुर निवासि 15 अगस्त को दिल्ली में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुआ था। इस दौरान आवास हितग्राही को दो पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साइकिल पंचर बनाने वाले गरीब आवास हितग्राही को हवाई जहाज में रायपुर से दिल्ली तक बैठने का मौका मिला। आवास हितग्राही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विधायक राजेश अग्रवाल ,सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ,ग्राम सरपंच सहोदरी उइके का आभार जताया है । बुधवार को सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर आवास हितग्राही मनोहर राजवाडे के निवास पहुंच उन्होंने मुलाकात की। सरगुजा कलेक्टर को अपने घर देख आवास हितग्राही काफी खुश हुआ और खुशी से आंखे डब=डबा गई। सरगुजा कलेक्टर ने सहायता राशि देने अश्वासन दीया है।इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर एसडीएम वंश नेताम, मुख्य कार्य पर अधिकारी वेद प्रकाश पांडे, सरपंच सहोदरी ऊइके पंचायत सचिव केशवर सिंह,सहित आधिकारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply