अंबिकापुर@नक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का बताया गया महत्व

Share


अंबिकापुर,25 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर एवं नगर पालिका निगम अंबिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में नगर के चौपाटी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, रैली एवं फ्लैश मोब कार्यक्रम द्वारा जन जागरूकता स्वच्छता अभियान कराया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने हर्ष-उल्लास के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लिए स्वच्छता पखवाड़ा मे योगदान दिया। जिला साक्षरता से बीपीओ गिरीश गुप्ता,जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक,सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय कॉलेज के बी.एड. द्वितीय वर्ष के सभी स्टूडेंट,रानी रजक विभागाध्यक्ष, नगर निगम से रितेश सैनी, खेमकरण अहिरवार जिला संगठक (राष्ट्रीय सेवा योजना) संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा छाीसगढ़ आदि सभी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसी तारतम्य मे एम सिद्दीकी ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवाा को बढ़ाती है। अच्छी स्वच्छता का एक व्यक्तिगत लाभ बेहतर स्वास्थ्य है। हमको मिलकर अपने घर, मोहल्ले, और शहर सहित पूरे भारत में स्वच्छता का परचम लहराना है। इसी तारतम्य मे रानी रजक ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलु है जो एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है। हर व्यक्ति के लिए उनके आस-पास स्वच्छता बनाए रखना ज़रूरी है, चाहे वो उनका घर हो, उनकी वर्कप्लेस हो या समुदाय हो। स्वच्छता के प्रति सजगता हेतु गिरीश गुप्ता ने सभी को शपथ दिलाया गया। इस तरह कार्यक्रम में प्रीति तिवारी साक्षरता, रजनीश मिश्रा साक्षरता, उर्मिला, मिथिलेश गुर्जर, एफ वी टी आर एस प्रशिक्षण केंद्र के स्टूडेंट, सीमा बंजारे, राधिका चौहान, ममता चौहान यूनिसेफ सभी की उपस्थिति रहीं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply