चिरिमिरी,@क्या नागपुर तहसील में पदस्थ महिला कर्मचारी के उगाही और दुर्व्यवहार से लोग है बेहद परेशान?

Share

  • हर काम के लिए इन्होंने तय किए रेट,पति के माध्यम से करवाती है किसानों से उगाही:सूत्र
  • क्या महिला कर्मचारी का पति दिनभर रहता है नागपुर क्षेत्र में सक्रिय?
  • क्या पत्नी के लिए किसानों से करता पति सौदेबाजी?

-रवि सिंह-
चिरिमिरी,24 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। नागपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी का आतंक सर चढ़कर के बोल रहा है, किसी भी प्रकार के तहसील से संबंधित कार्यों को पूरा करने लिए यदि क्षेत्र के किसान सहित अन्य नागरिक जाते हैं तो उक्त महिला कर्मचारी उनसे लगातार दुर व्यवहार करती आ रही है, और बड़ी राशि की मांग करती है जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में लिखित और मौखिक कलेक्टर साहब से की थी, लेकिन अभी तक यह महिला कर्मचारी के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है बल्कि अब और बेबाक ढंग से लोगों से वसूली और बदसुलूकी करने लगी है, इस महिला कर्मचारी का पति भी इसका पूरा साथ दे रहा है किसानों सहित अन्य जरूरतमंदों से खुद उनके घर जाकर काम करवा देने के एवज में पैसे वसूल रहा है। यह आरोप शिकायत के अनुसार है दैनिक घटती घटना इस की पुष्टि नहीं करता है।
विदित हो कि क्षेत्र के आम जनों को तहसील से संबंधित कार्यों में तेजी लाने और आम नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने पिछले वर्ष नागपुर क्षेत्र में एक नायाब तहसीलदार की नियुक्ति की थी जिसका लोगों ने आत्मीयता से स्वागत किया था निश्चित तौर पर क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय था लोगों को ऐसा लगने लगा था कि अब अपने तहसील से संबंधित एवं अन्य कार्यों के लिए उन्हें मनेद्रगढ़ जाना पड़ता था, अब वह कार्य सरलता से नागपुर में ही संपन्न हो सकेगा, लेकिन उनका क्या पता था कि एक ऐसी महिला कर्मचारी का उनसे सामना करना पड़ेगा जो उनकी समस्या के निराकरण के बजाय खुद ही उनके लिए समस्या बन करके खड़ी रहेगी, हर एक मामले में वह नकारात्मक बात करती है और काम नहीं हो पाएगा अभी नहीं हो पाएगा तहसीलदार मैडम अभी नहीं है, आपको बहुत दिक्कत है तो आप तहसील ऑफिस मनेद्रगढ़ चले जाइए, टालने का काम करती है, आधे समय वह कार्यालय में भी नहीं रहती कई लोगों ने तो यह भी शिकायत की है कि वह उनसे उसके काम के एवज में पैसे की भी मांगे करती है और पैसा नहीं देने की स्थिति में काम को उलझा देती है और काफी बार पेसी बुलाती परेशान करती है, इन्होने हर एक कार्य का रेट फिक्स कर रखा है अगल-बगल कई दलाल और इसका पति सक्रिय रहते हैं, क्योंकि यह महिला कर्मचारी इसी क्षेत्र की रहने वाली है तो इसका और इसके पति का अपना अलग नेटवर्क है, वह व्यक्ति देखकर के सौदेबाजी करती है और पति एवं अन्य दलालों के माध्यम से पैसे की उगाही करती है।
घर तक पहुंच सुविधा देने की मंशा क्या ऐसे कर्मचारी के कारण नहीं पूरी हो पा रही?
उल्लेखनीय रहे कि राज्य सरकार की आम जनमानस को उसके घर तक पहुंच सुविधा देने की मंशा शायद इस महिला कर्मचारी के कारण नहीं पूरी हो पा रही है, ऐसा नहीं है कि इस महिला कर्मचारी की शिकायत आला अधिकारियों से नहीं की गई है, महिला कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से जहां इसके और हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वहीं क्षेत्र के गरीब किसान एवं नागरिक काफी परेशान हो चले हैं जल्द ही एक बड़ा आंदोलन कर इस महिला कर्मचारी पर कार्यवाही एवं हटाने की मांग करने की योजना बन रही है।
किसानों को धमका रास्ते की मांग कर रही है
वही यह भी खबर है कि सेंधा के एक ग्रामीण किसान से किसी जमीन से संबंधित कार्य कार्य के लिए इन लोगों ने डेढ़ लाख रुपए की उगाही ही की है, यही नहीं यह महिला अपने कम समय में कई जगह जमीन भी खरीद ली है नागपुर गैस एजेंसी के बगल में किसने एक बड़ी जमीन खरीदी है और उसमें घर भी बना ली है, लेकिन उसमें पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण अगल-बगल के किसानों को धमका रही है और रास्ते की मांग कर रही है, नहीं देने की स्थिति में उनको किसी भी शासकीय प्रकरण में फंसा देने की बात करती है.. इसका पति दिनभर नागपुर आदि क्षेत्रों में घूम कर सिर्फ इसके बताए गए किसानों से सेटिंग करता है धमकता है उगाही करता है, क्षेत्र के भोले भाले नागरिकों की जमीन को सस्ते दामों में खरीद कर शहर के लोगों को बेचने का भी काम करता है इसके खिलाफ भी लोगों में बहुत आक्रोश बढ़ता दिख रहा है इन दोनों पति पत्नियों के आतंक से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हो चले हैं लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला के आला अधिकारियों से इस महिला कर्मचारी से मुक्ति दिलाने की लगातार मांग की है किंतु उन सब के बावजूद भी यह चिड़चिड़ी महिला कर्मचारी उक्त स्थान पर जमी हुई है।
पीडि़त का नंबर पति को दे देती है फिर पति उनसे संपर्क करता है
एक दलाल ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि भैया कुछ पैसा मुझसे ले ली है और अभी पैसे भी मेरा वापस नहीं दे रही है, पता तो यह भी चला है कि यह पीडि़त का नंबर ले लेती है और अपने पति को दे देती है फिर इसका पति उनसे संपर्क करके उनसे पैसे लेकर फिर काम करवाता है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply