प्रतापपुर@लिपिक संघ की प्रतापपुर में हुई मासिक बैठक

Share


प्रतापपुर,24 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ी लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 79 का तहसील स्तरीय मासिक बैठक विकासखंड प्रतापपुर के खंड स्रोत समन्वय सभा मे आयोजित किया गया। संघ द्वारा लगातार सभी विकासखंड में बैठक आयोजित कर विभिन समस्याओं एवं सुझाव पर चर्चा किया गया। उक्त बैठक में लिपिको के समस्याओं को सुना गया और संगठन को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गई। सभी लिपिक साथी एक स्वर में संगठन के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए लिपिक एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर संगठन को मजबूत करने के लिए एक स्वर में सहमति प्रदान किये। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हुलेश्वर प्रसाद गुप्ता जी द्वारा सभी लिपिकों को 79 के संगठन में एक जूट रहने एवं एक दूसरे साथियो का सहयोग करते हुए दायित्व को निर्वाहन करने के लिए सुझाव दिया गया, इस पर सभी लिपिक साथियो ने एक साथ करतल ध्वनि से प्रस्ताव का स्वागत किया। इस दौरान हुलेश्वर प्रसाद गुप्ता जिला अध्यक्ष सूरजपुर, सुशील कुमार टोप्पो प्रदेश महामंत्री, राम सुमेर मिश्रा प्रांतीय सचिव, अनुजेशवर पांडे जिला संरक्षक, साहब लाल कुर्रे जिला उपाध्यक्ष, श्री अमित कुमार कश्यप तहसील अध्यक्ष, श्री रामजीत सिंह, श्री अखिलेश सिंह, श्री बेसाहू सिंह, श्री राजू कुमार ध्रुव, श्री बसंत कुमार तिवारी, श्री राम जीत, राम श्री वासुदेव, श्री राम लखन, सिंह श्री रवि शंकर शुक्ला, श्री निखिल त्रिपाठी, श्रीमती उर्मिला, श्री जितेंद्र, श्री महेश, श्री ऋषभ पटेल, श्री शकील अहमद खान, श्री अजय कुमार सिंह एवं अन्य लिपिक साथी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply