आगरा@ बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार में पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

Share

आगरा,24 सितम्बर 2024 (ए)। भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने अपनी ही सरकार के कमिश्नरेट पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने और भूमाफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। विधायक का कहना है कि पुलिस प्रदेश सरकार की छवि को खराब कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वे साक्ष्यों के साथ अपनी शिकायत प्रस्तुत करेंगे। इस मामले की जांच के लिए डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने एसीपी छत्ता को निर्देशित किया है। डॉ. धर्मेश ने आरोप लगाया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कुछ एसीपी मुख्यमंत्री की अपराध पर जीरो टोलरेंस नीति को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भूमाफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है, जबकि भाजपा के कार्यकर्ताओं को गंभीर धाराओं में जेल भेजा जा रहा है. इसके चलते न्यायालय में भूमाफिया और अपराधियों के खिलाफ मामले कमजोर हो रहे हैं।
भाजपा विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले छत्ता पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया, लेकिन उसे दो घंटे बाद ही थाने से छोड़ दिया गया. उन्होंने आगरा कमिश्नरेट को ‘कमीशन की रेट’ करार देते हुए कहा कि यह सरकार की स्वच्छ छवि के लिए खतरा है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply