मुजफ्फरपुर,@ युवाओं की प्रेरणास्त्रोत : मुस्कान केशरी

Share

मुजफ्फरपुर,23 सितम्बर 2024 । मुजफ्फरपुर जिले की बेटी लेखिका मुस्कान केशरी इन दिनों पूरे भारत में अपना प्रचम लहरा रही हैं। अभी मुस्कान केशरी जी को अनेकों जगह सम्मानित किया जाएगा। सितम्बर में लेखिका गोलकानाथ जा रही हैं जिसमें उन्हे इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड कवि सम्मेलन का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 16 से 18 अक्टूबर 2024 को वाराणसी में लेखिका को सम्मानित किया जाएगा। 22 अक्टूबर को सरोज सेवा संस्थान, जिसके संस्थापक कर्नल मनमोहन ठाकुर है उनके हाथों मुस्कान केशरी जी को सम्मानित किया जाएगा। डीएफडब्लू प्रोडक्शन टीम, जिसके सह-संयोजक नमित सिंह है इनकी टीम की तरफ से एम एस केशरी पब्लिकेशन की पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ 24 नवंबर को राजगीर में मगध गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। अभी हाल ही में केशरी जी को अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार द्वारा उत्कृष्ट आचर्य सम्मान, अथर्व इण्डिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान द्वारा राम किशुन महतो शिक्षक सम्मान , कवि स्पर्श द्वारा गुरु नमन सम्मान, भारत माता अभिनन्दन सम्मान, हंगामा लोक साहित्यिक मंच द्वारा शिक्षक रत्न सम्मान, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शिकसा शिक्षक प्रतिभा सम्मान, नारी तू नारायणी मंच द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान, स्वर्णिम दर्पण द्वारा स्वर्णिम मातृभाषा हिन्दी सम्मान, कवि स्पर्श द्वारा हिन्दी सेवी सम्मान, ज्ञानोत्कर्ष अकादमी द्वारा शब्द सारथी सम्मान, दि ग्राम टुडे द्वारा टीजीडी हिन्दी सेवी सम्मान, हंगामा लोक साहित्यिक मंच द्वारा हिन्दी साहित्य सेवी सम्मान सम्मानित किया गया। इसके अलावा उत्तरप्रदेश विश्व रिकॉर्ड में अंतरराष्टि्रय शिक्षक आइकन अवार्ड व वुमन आइकन अवार्ड विश्व रिकार्ड से नवाजा गया। मुजफ्फरपुर बिहार के केन्द्रीय मंत्री व सांसद के हाथों सम्मानित किया गया। मुस्कान केशरी जी की जीवन परिचय हैं। स्व मनोज केशरी जी और संध्या देवी जी की सुपुत्री मुस्कान केशरी जी मुजफ्फरपुर बिहार की सुप्रसिद्ध लेखिका है। इनकी रचना अनेंको प्रदेशो के न्यूजपेपर, पत्र-पत्रिका और साझा संकलन पुस्तकों मे प्रकाशित होती रहती हैं। मुस्कान केशरी जी बहुमुखी प्रतिभावान लड़की है जिन्होने बिहार के 38 जिले का भ्रमण साइकिल चलाकर किया है, ब्यूटीशियन भी है वो लड़कियो को जल्द से जल्द सजा देती हैं, ये मुजफ्फरपुर के स्कूल मे शिक्षिका के रूप में बच्चो को शिक्षा देती हैं, केशरी जी भूतपूर्व एनसीसी कैडेट रह चूँकी है। बिहार की लोकनृत्य,लोकगायन और मंच संचालन के लिए सदैव इनको आमंत्रित किया जाता है। इनको अभी तक अनगिनत जगहो पर सम्मानित किया गया है और कई मंचो पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,आमंत्रित स्वर के रूप मे सम्मिलित होती रहती हैं। इनके द्वारा एम एस केशरी पब्लिकेशन मुजफ्फरपुर बिहार में निशुल्क साहित्यिक पब्लिकेशन की स्थापना किया गया। जो राष्ट्र स्तरीय कार्य करती है। पब्लिकेशन के द्वारा नवोदित को निशुल्क मंच प्रदान किया जाता हैं जहाँ वो अपनी प्रतिभा को राष्ट्र स्तर पर प्रस्तुत करके अपनी नई पहचान बना लेते हैं। इनके द्वारा हजारो नवोदित लेखक एंव लेखिका को मंच प्रदान किया जा चूका है। ये अपना जीवन साहित्यिक, सामाजिक, कलाकारो को समर्पित करती हैं और हर क्षेत्र मे निरंतर कार्य करती रहती हैं।
मुस्कान केशर
मुजफ्फरनगर,बिहार


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply