खड़गवां,@खुलेआम बिक रहा मिलावटी खाद्य तेल

Share


खड़गवां,23 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरिया एवं एमसीबी जिले के खडगवा विकास खंड क्षेत्र में मिलावटी खादय पदार्थ की बिक्री दुकानों बजारो मे धडल्ले जारी है। खादय पदार्थ मे सबसे जदा मिलावटी खादय तेल दुकानों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है,सबसे चौकाने वाली बात यह है कि खादय विभाग को इसकी भनक तक नही है या हैं मगर वो कार्य वाही करना नहीं चाहती है और इलाके में मिलावटी सरसों का तेल मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है,देखा जा रहा है कि आजतक कभी भी नहीं जमने वाला सरसो का तेल खुले में रखने से घी की तरह जमने लगा है।अधिक फायदे के लिए व्यापारी मिलावटी सरसों का तेल बेच रहे हैं वही जनमानस के सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है,परंतु जिस विभाग को इसकी जम्मेदारी शासन प्रशासन ने सौपी है,उस विभाग के अफसरों को इससे कोई वास्ता नही,खाद्य विभाग के अफसर न तो कभी दुकानों में बाजारों में इस तरह के घटिया खाद्य सामग्री की जांच करते है और न ही कभी जांच पड़ताल के लिए खाद्यान पदार्थो की सेम्पलिंग की जाती है,यही कारण है की दुकानों में धड़ल्ले से घाटियां स्तर के खाद्य पदार्थो को बेचा जा रहा है और लोगो के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,यदि इसी तरह स्तरहीन खाद्याय पदार्थो की बिक्री धड़ल्ले से होती रही तो जल्द ही ग्रामीणों के सेहत पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा।
मिलावटी खादय तेल दुकानों में खुलेआम बिक्री होने की जानकारी खादय विभाग के अधिकारियों को भी है मगर कभी इस तरह के मिलावटी खादय समाग्री बेचने वालों पर कार्यवाही करने की जरूरत ही नहीं समझी गई या करना उचित नहीं समझा गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply