- सिर्फ 22 साल के लड़के ने ऐसा ठगा अच्छे-अच्छे बुद्धिजीवियों को कि वह शर्मिंदा होकर खामोशी का चादर ओढ़ लिए हैं…
- क्या निवेशकों के पास असफाक की बात मानने व पैसा पाने के लिए इंतजार के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं?
- असफाक पर ऐसा है लोगों का विश्वास कि अपने पैसे को पाने के लिए 10 साल भी कर सकते हैं इंतजार?
- क्या पुलिस पता कर पाएगी की असफाक ने आखिर लोगों को ठगकर पैसे को कहां किया खर्च?

-ओंकार पांडेय-
सूरजपुर,23 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिधर जाओ उधर सिर्फ असफाक…असफाक… असफाक और संजीत नाम का माला जप रहे हैं लोग, और सभी अपने साथ ठगी होने की बात मान चुके हैं पर न जाने किस विश्वास पर वह आज भी पुलिस के दरवाजे जाने से कतरा रहे हैं? जिस प्रकार से इस नाम की चर्चा है उसे तो यही लगता है कि ऐसा कोई बचा नहीं जिसे असफाक ने ठगा नहीं? यह टैगलाइन तैयार हो चुकी है। असफाक की उम्र महज 22 साल बताई जा रही है और असफाक का व्यापारिक कार्यकाल महज 2 से 3 साल का है पर इस कम उम्र के लड़के ने ऐसे लोगों को ठगा है जिनका व्यापारिक अनुभव 30 से 35 साल का है और उनकी उम्र 35 से 60 की है,जो ऐसे कई ठगों को चकमा दे चुके होंगे पर 22 साल की उम्र वाले अपने ही जिले के ठग से ठगा गए, ठगने वालों में ऐसे भी व्यक्ति हैं जो रोज ऐसे मामलों को कानूनी प्रक्रिया में डील करते हैं, चाहे वह अदालत हो चाहे वह थाना हो जिन्हें रोज ऐसे मामले से दो-चार होना पड़ता है ऐसे लोग भी इस ठगी में शामिल है, अब उनके अंदर इतनी मायूसी है कि आखिर हम ठगे भी गए तो सिर्फ कम उम्र के लड़के से यही वजह है कि वह अपनी इज्जत बचाने के लिए खामोशी की चादर ओढ़ लिए हैं और उस दहलीज तक नहीं जाना चाह रहे जहां से न्याय मिलने या फिर कहा जाए तो आगे लोग ना ठगे जाए जो वह जाना चाहते हैं। 22 साल के लड़के ने लोगों को ऐसा ठगा है कि क्षेत्र से कई करोड़ रुपए चले गए, अच्छे-अच्छे लोग अपने आप को कंगाल घोषित कर रहे हैं शहर से इतना पैसा जाना या कहा जाए तो ठगा जाना कहीं ना कहीं काफी बड़ा मामला होना ही कहा जाएगा, पर सवाल आज भी वही है की इतने लोगो के ठगे जाने बावजूद ठग पर कार्यवाही ना हो इसमें भी ठगी के शिकार होने वालों की ही भूमिका है, इतनी उनमें हिम्मत नहीं है कि वह ठगने वाले के विरुद्ध शिकायत कर सके यहां तक की सूत्रों का कहना है कि वह पैसा पाने के लिए 10 साल का भी इंतजार करने को तैयार है, ठगी करने वाले असफाक पर लोगों का विश्वास इतना है की इतना विश्वास शायद वह अपने घर परिवार के बातों पर किए होते तो आज इसके शिकार नहीं होते फिर भी पैसा उन्हें मिल जाएगा भले से उसके लिए कई साल लग जाए उसके लिए भी वह इंतजार कर लेंगे यह उनके व्यवहार से जाहिर हो रहा है।
जिस प्रकार सरगुजा आईजी के मार्गदर्शन में मामला दर्ज हुआ अब लोगों को उम्मीद है कि सरगुजा आईजी ही इस मामले का भंडाफोड़ कराएंगे?
जिस प्रकार सरगुजा आईजी के मार्गदर्शन में पहला मामला असफाक के विरुद्ध दर्ज हुआ है उसके बाद लोगो को उम्मीद है की पूरे मामले के बारे में सच्चाई सामने आएगी वहीं यह तो तय है की पैसा लोगों का मिल पायेगा यह निश्चित नहीं लेकिन असफाक ने पैसा कहां लगाया और कहां खर्च किए यह पता चलेगा और कितना वह संपत्ती अर्जित किया यह भी पता चलेगा।
सरगुजा संभाग में इतना बड़ा ठगी हो गया और लोग खामोश क्यों?
सरगुजा संभाग में असफाक और संजीत ने कई सौ करोड़ रुपए की ठगी की है यह सूत्रों का कहना है। सूत्रों के अनुसार असफाक और सहित ने पैसा दुगुना करने के नाम पर सरगुजा संभाग के हर जिले में अपने एजेंट नियुक्त कर रखे थे और उन्ही के माध्यम से वह पैसा ठगी करने का काम करते थे,सरगुजा संभाग में इतनी बड़ी ठगी हो गई और लोग संभाग के खामोश हैं यह विचित्र बात है। वैसे संभाग में मौन की स्थिति इसलिए है क्योंकि अधिकांश ठगी के शिकार लोग अभी भी इस विश्वास में हैं की उनका पैसा उन्हे वापस जरूर मिलेगा।
ठगी के मामले में पहली शिकायत और पहली एफआईआर…क्या होगी पुलिस की रणनीति?
असफाक उल्लाह के ठगी के मामले में पहली शिकायत हुई है और पहली प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। कई सौ करोड़ में से केवल 30 लाख के शिकायत को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है,अब अन्य ठगी के शिकार क्या शिकायत करेगे या पुलिस खुद से ही ठगी के अन्य शिकार लोगों को ढूंढेगी यह देखने वाली बात होगी। वैसे पुलिस की रणनीति क्या होने वाली है यह देखने वाली बात होगी। पुलिस क्या असफाक को गिरफ्तार कर उसके काले धंधे के पूरा चिट्ठा खुद खोलती है या फिर पुलिस शिकायत को दबा देती है या ऐसे ही सामान्य शिकायत मानकर छोड़ देती है यह देखने वाली बात होगी।
अब तो ठगी का भंडाफोड़ पुलिस के हाथों में ?
अब कई सौ करोड़ के ठगी का भंडाफोड़ पुलिस के हाथों में है। पुलिस चाहेगी तो एक शिकायत के आधार पर कार्यवाही करके असफाक से पूरी ठगी का योरा ले सकती है वहीं यदि वह ऐसे ही असफाक को छोड़ देती है तो यह तय है की कोई नया असफाक जन्म लेगा और फिर लोग ठगी के शिकार होंगे।