लखनपुर,@ग्राम अमगसी में राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान

Share


लखनपुर,23 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत अमगसी में लगभग 77 राशन कार्ड धारी को अगस्त माह का राशन नहीं मिला है सेल्समैन के द्वारा सभी राशन कार्ड धारी को फिंगर लगवा लिया गया है और कहा गया की 77 राशन कार्ड धारी को सितंबर माह में चावल का पूर्ति किया जाएगा सितंबर माह में राशन धारी ने सेल्समैन से अगस्त माह के बाकी चावल की मांग की लेकिन सेल्समैन ने चावल नहीं आया बोलकर चावल देने से इनकार कर दिया जिसका शिकायत ग्रामीणों के द्वारा फूड इंस्पेक्टर को आवेदन देकर राशन दिलवाने की बात कही है अन्यथा सेल्समैन के ऊपर जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात ग्रामीणों ने कही है ग्रामीणों का नाम उमाशंकर फुल सुंदरी,बसंती, धनेश्वरी, कुलेश्वरी, शिला ,गंगोत्री, बिंदेश्वरी, शिमला, अमृत, सुंदरबाई, माहेश्वरी, सूरज बाई, मानमती मनीकुवर,सीलो ,पुष्पा, गुरुवारी, सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
खाद्य निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि प्रकरण दर्ज का एसडीएम कार्यालय में लंबित किया गया है जिसमें उचित कार्रवाई हो सके।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply