@ स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से 5 स्कूली बच्चे समेत 8 की मौत
राजनांदगांव,23 सितम्बर 2024 (ए)। ।राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से चार स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चे तथा 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। शासन के नियमानुसार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र
मृतकों में 4 स्कूली छात्र थे, सभी मुढ़ीपार हाईस्कूल के 11 वी और बारहवीं के छात्र थे। सोमवार को त्रैमासिक परीक्षा दिलाने के बाद बच्चें मुढ़ीपार स्कूल से साइकिल में अपने गांव जोरातराई और मनगटा के लिए निकले थे। तभी तेज गरज के साथ बारिश शुरू हुई, बारिश से बचने मुढ़ीपार और जोरातराई के बीच सड़क किनारे तेंदू पेड़ के नीचे बने अहाता में रुके।
कुछ मजदूर पहले से खड़े थे
एक मनगटा के 15 वर्षीय युवक के साथ क्रेशर खदान में काम करने वाले चार और युवक वहीं खड़े थे। इस बीच तेज चमक के साथ बिजली गिरी, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ चार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक श्रमिक युवक घायल हुआ है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को मेडिकल अस्पताल ले गए।
वहीं मृतकों के शव को भी पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों में चार मनगटा गांव के है, एक छात्र जोरातराई का है। बाकी तीन क्रेशर खदान में काम करने वाले श्रमिक हैं। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे
घटना सोमवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच की है। खबर मिलते ही कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, एएसपी राहुल देव शर्मा सहित जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि मृतक परिवार को चार चार लाख रुपए देने की बात कही।
एसपी ने राजनांदगांव में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की
एसपी ने राजनांदगांव में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की,जहां आकाशीय बिजली गिरी है। बताया जा रहा कि आज दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी लोग खंडहर में रुके थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. यह घटना जोरातराई गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार,इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
आकाशीय बिजली से जान गंवाने वाले 8 लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए स्वीकृत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने साथ-साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। गौरलतब है कि राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चे तथा 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना में एक घायल व्यक्ति का ईलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर है।