अंबिकापुर@प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं, आाए दिन हो रही हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं

Share


अंबिकापुर,23 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश की भाजपा सरकार सुशासन की बात करती है, लेकिन यहां कोई भी छाीसगढिय़ा सुरक्षित नहीं है। अभी सरमार के मात्र 9 महीना ही हुए हैं। इतने ही दिनों में 3 हजार से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना सामने आ चुकी है। उक्त बातें सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के नवनियुक्त सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कही। उन्होंने कहा कि छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री सुशासन की बात करते हैं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं की सुशासन की परीभाषण क्या है। आज न्याय का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। चाहे वह बालोदाबाजार हो, कवर्धा हो या सीतापुर है। हर जगह आपराधिका घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि सीतापुर में आदिवासी युवक संदीप लकड़ा की नृशंस हत्या ठेकेदार द्वारा कर दी जाती है और उसके शव को पानी टंगी के नीव के नीचे दफन कर दिया जाता है। इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को पकडऩे के बजाए उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। प्रदेश सरकार के हाथ खून से सने हुए हैं। शासन-प्रशासन पूरी तरह से ठप हो चुकी है। जरिता लैतफलांग ने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री के गृह जिले में अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। वह अपने गृह जिले को सुरक्षित नहीं रख सकते तो प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था कैसे संभालेंगे। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगर आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लगा पाती है तो कांग्रेस आने वाले दिनों में सडक पर उतरेगी। प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, प्रदेश महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, शहरी लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply