अंबिकापुर@संत इग्निस क्लब व फुटबॉल क्लब कुन्नी ने जीते अपने-अपने मैच

Share


अंबिकापुर,23 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे नॉकआउट कम फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच संत इग्निस नमना कला विरुद्ध बजरंग क्लब कट गोड़ी कोरिया के मध्य खेला गया जिसमें निश्चित समय में खेल बराबरी पर रहा। इस मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर से हुआ जिसमें संत इग्निस फुटबॉल क्लब ने 7-6 से विजेता बन। दूसरा मैच फुटबॉल क्लब कंचनपुर विरुद्ध फुटबॉल क्लब कुन्नि के बीच खेला गया, जिसमें फुटबॉल क्लब कुन्नी ने मध्यांतर से पहले 3-0 से बढ़त बना ली थी। मध्यांतर के पश्चात दो गोल कुन्नी के खिलाडिय़ों ने कर 5-0 से मैच जीत लिया। इस तरह फुटबॉल क्लब कुन्नी ने अगले दौर में प्रवेश किया। मैच रेफरी दिनेश बाल साय, राजू, दिनेश तिर्की, पुनीत राजवाड़े अखिलानंद रहे। मंगलवार को भी इस प्रतियोगिता में दो मैच खेला जाएगा। प्रथम मैच ट्राइबल टाइगर विरुद्ध यूनाइटेड क्रिश्चियन बैकुंठपुर कोरिया के मध्य खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच दसवीं बटालियन विरुद्ध फिजिकल एजुकेशन अंबिकापुर के मध्य खेला जाएगा।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply