अंबिकापुर@आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने चिकित्सक के साथ की मारपीट,देर रात तक थाने में रही गहमा गहमी

Share


आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने चिकित्सक के साथ की मारपीट, देर रात तक थाने में रही गहमा-गहमी

अंबिकापुर,23 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के एमजी रोड में रविवार की शाम आधा दर्जन बदमाशों ने रास्ता रोककर निजी अस्पताल के डॉक्टर से मारपीट की है। चिकित्सक के साथ मारपीट किए जाने से नाराज शहर के चिकित्सकों ने देर रात गांधीनगर पहुंच गए और घटना का विरोध जताया। चिकित्सकों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने रात में ही दो नबालिग को हिरासत में लिया है। पीडि़त चिकित्सक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 5 नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डॉ. सुशील मिश्रा गांधीनगर थाना क्षेत्र के दाा कॉलोनी के रहने वाले हैं। वह शहर के एक निजी अस्पताल के संचालक हैं। रविवार की शाम 5.45 बजे अपने आवास से अस्पताल जाने निकले थे। एमजी रोड स्थित छाीसगढ़¸ गृह निर्माण मंडल कार्यालय के पास पूर्व से आधा दर्जन से अधिक रास्ता रोक कर खड़े थे। डॉक्टर द्वारा हॉर्न अजाने के बाद भी बदमाशों ने नहीं हटा। उल्टा आकर बदमाशों ने डॉक्टर के साथ गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट करने लगे। बदमाशों द्वारा मारपीट कए जाने से चिकित्सक के शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटें आई है। पीडि़त चिकित्सक डॉ. सुशील मिश्रा ने घटना की जानकारी शहर के अन्य चिकित्सकों को दी। डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना से शहर के अन्य चिकित्सक भडक गए और देर रात काफी संख्या में शहर के चिकित्सक गांधीनगर थाना पहुंचे और घटना का विरोध जताया। चिकित्सकों के आक्रोश को देखते हुए गांधीनगर पुलिस ने दो नाबालिग को हिरासत में लिया है। पीडि़त चिकित्सक सुशील मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बैजनाथ अहीर, रोहित यादव, सुजल विश्वकर्मा, आदि अग्रवाल, वंश पंडित सहित अन्य के खिलाफ धारा 115 (2), 126 (2), 191 (2), 256, 351 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply