बीजापुर-रायपुर@ ग्यारह लाख के तीन इनामी सहित आठ सक्रिय माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष समर्पण

Share

बीजापुर-रायपुर,22 सितम्बर 2024 (ए)। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु आप्स बीजापुर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाइटर, 85वीं वाहिनी केरिपु, 222वीं केरिपु एवं 202, 210 कोबरा बटालियन द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासों से व शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर गंगालूर एरिया कमेटी, नेशनल पार्क एरिया कमेटी एवं उसूर पामेड़ एरिया कमेटी के प्लाटून कमान्डर, पार्टी सदस्य एवं जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 08 माओवादीयों ने शनिवार दिनांक 21/09/2024 को उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, कमाडेंट 85वीं वाहिनी सुनील कुमार, 222वीं वाहिनी विजेंद्र कुमार, कमाडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, 210 अशोक कुमार, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, के समक्ष माओवादीयों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताडऩा से तंग आकर एवं शासन की पूनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादीयों में 08लाख रूपये का इनामी माओवादी पीपीसीएम, प्लाटून नंबर 12 का कामान्डर चंदन क¸ुरसम पिता बुढ़ता उम्र 38 वर्ष निवासी कोकरा थाना बीजापुर, मंगली पोटमी उम्र 25 वर्ष निवासी पुसनार पर 02लाख रूपये का ईनाम घोषित था, यह संगठन में नेशनल पार्क कमेटी अंतर्गत प्लाटून नंबर 02 की सदस्य थी। 01लाख रूपये का इनामी मनकेली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष शामिल है। इनके आलावा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष रामु लेकाम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन कमान्डर महेश यादव, मिलिशिया कमांडर सुदरू हेमला, सीएनएम उपाध्यक्ष हूंगा डोडी और जनताना सरकार सदस्य सुरीता यादव शामिल हैँ। आत्मसमर्पित सभी माओवादी विभिन्न गंभीर घटनाओ में शामिल थे और इन पर अलग अलग थानों में स्थाई वारंट भी जारी थे। आत्मसमर्पित सभी माओवादीयों को शासन की आत्मसमर्पण एवं पूनर्वास नीति के तहत 25000-25000/- रूपये नगद प्रदाय किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ पुलिसकर्मियों को मिला दीपावली का तोहफा

Share @ टीआई के पद पर मिली पदोन्नति, आदेश जारी… रायपुर,25 अक्टूबर 2024 (ए)। राज्य …

Leave a Reply