कोरबा,22 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के तिलक भवन मे प्रेस वार्ता के दौरान महज 23 साल की उम्र मे इंटरनेशनल विजेता रही कोरबा माहि साँवरिया ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहाँ की वे इस वर्ष 2024 मे मिस म्ीन कंटिनेंटल इंटरनेशनल कांटेस्ट जो की वियेतनाम के चीनमुन सिटी मे आयोजित हुआ था मे बेस्ट इंट्रोडक्शन कैटगरी मे प्रथम स्थान हासिल की है। इस दौरान इस मुकाम तक पहूँचने के लिए उन्हें जो संघर्ष करना पड़ा उसे साझा किया। आगे उन्होंने कहा कि मेरा मानना है के मेहनत, समर्पण एवं आत्मविश्वास से हर मुकाम को पाया जा सकता है और मैंने मेहनत के बदौलत वियेतनाम के चीनमुन शहर मे आयोजित मिस म्ीन इंटरनेशनल कांटेस्ट मे भाग लेते हुए बेस्ट इंट्रोडक्शन कैटोगरी मे प्रथम स्थान हासिल की और अपने देश का नाम रोशन किया, जिसपर मुझे गर्व है।
