ग्रामवासियों सहित जनप्रतिनिधियों ने यात्रा का किया समर्थन
उदयपुर,22 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। 11 से 21 सितम्बर 2024 भूदान दिवस से विश्व शांति दिवस तक पदयात्रा एवं शांति सभा छाीसगढ के जिला सरगुजा लॉक उदयपुर में आयोजित किया गया इसी कड़ी में एकता परिषद के तत्वाधान में पदयात्रा मृगाडांड से उदयपुर तक आयोजित किया गया, शांति सभा का संचालन रघुवीर दास एकता परिषद राज्य समन्वयक उार छाीसगढ़ ने किया कार्यक्रम के शुरुआत में जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह उदयपुर, आशाराम ललाती सरपंच, सिद्धार्थ सिंह देव पूर्व विधायक प्रतिनिधि, ओमप्रकाश सिंह जनपद पंचायत उदयपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं संगठन के मुखिया श्रीमति मानमति,श्रीमति मीना,श्रीमति रतियानो , श्रीमति रजनी देवी ,व प्रमिला तिग्गा आदि के द्वारा गांधी जी के छाया चित्र में पूजा अर्चना माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके पश्चात प्रमिला केरकेट्टा एवं अमरनाथ फुलसुंदरी के द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना करवाए एवं जय जगत का गीत भी गाया गया। न्याय, शांति ,सदभावना पदयात्रा मृगा डांड से लेकर उदयपुर सीमा तक पदयात्रा किए। पण्डो सामुदायिक भवन मृगाडांड के प्रांगण में शांति सभा आयोजित किया गया सभा में 37 गांवो से लगभग 450 सदस्यों, संगठन के मुखिया महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया , शांति एवं सद्भावना के उद्देश्य को बताते हुए रघुवीर दास ने बताया कि एकता परिषद के संस्थापक श्री राजगोपाल पी. व्ही के नेतृत्व में शान्ति एवं सद्भावना पद यात्रा कनाडा अमेरिका में विश्व शांति दिवस तक कर रहे हैं। श्री राजगोपाल जी का संदेश अहिंसा, महात्मा गांधी के सिद्धांतो पर आधारित है उन्होंने दुनिया भर में शांति और अहिंसा का प्रचार, सामाजिक न्याय, समाज के कमजोर और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए हर व्यक्ति को समान अवसर और सम्मान मिलना है। सत्य मेव जयते और ईमानदारी के महत्व को उन्होंने अपने संदेश में प्रमुखता दी है। उनका मानना था कि सत्य के राह पर चलकर समाज में वास्तविक परिवर्तन लाया जा सकता है। आज जब जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है । अहिंसा और सादगी संदेश ने हमें बताया है कि प्रकृति का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है यह पदयात्रा उसी विचारधारा का प्रतीक है। इसमें लोगो को जल और संरक्षण स्वच्छ ऊर्जा का प्रयोग व प्रदुषण नियंत्रण की जानकारी दी जाएगी।
यात्रा का संदेश सिर्फ जागरूकता फैलाना ही नहीं अपितु स्वयं जलवायु संरक्षण के लिए प्रेरित करना भी है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि एकता परिषद का कार्य बहुत ही सराहनीय है जो गांधीवादी सिद्धांत के राह पर चलकर इनके कार्यकर्ता और संगठन कार्य करते हैं वह प्रेरणादायक है इस कार्यक्रम को हम समर्थन देते हैं। सिद्धार्थ सिंह देव ने कहा कि एकता परिषद के संस्थापक श्री राजगोपाल पी. व्ही के नेतृत्व में कनाडा अमेरिका में शांति सदभावना के पदयात्रा का काम कर रहे हैं वह सराहनीय है और उन्होंने बताया कि सुंदर दुनिया बनाने की जो अभियान चला रहे हैं वह बहुत अच्छी पहल है। उदाहरण स्वरूप उन्होंने बताया कि किसी पंचायत तहसील या अन्य कार्यालय को लीपाई पुताई कर अच्छा सा आकर्षण बनाया जाए तो क्या वो सुंदर है? उन्होंने कहा कि उस भवन में बैठने वाले पंच सरपंच सचिव या अन्य अधिकारी जो भी हो उनके सोच में बदलाव व सहानुभूति स्नेह प्रेम की झलक दिखाई दे तभी ही सुंदर ग्राम पंचायत तहसील व दुनिया दिखेगा ।
ओमप्रकाश ने शांति सदभावना पदयात्रा में भाग लिए हुए समस्त महिला पुरुष मुखिया एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि गांधी जी के सिद्धांत को गांधी जी के बताये मार्ग सत्य अहिंसा को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दे रहे हैं यह काफी सराहनीय है।
यात्रा के दौरान आए समस्याओं और मांगों से अनुविभागीय अधिकारी उदयपुर को अवगत कराया गया जिनमें व्यक्तिगत अधिकार पत्र जो भरे हैं पात्रता अनुसार उनकी जांच करवाकर अधिकार पत्र दिलवाना, दावा करने के उपरांत उनके दावा को जो अपात्र हैं और अपील भी किए हैं, उन्हें पुनः जांच करवाना, सामुदायिक वन संसाधन का अधिकार दावा लगाए हैं उनका जांच करवाकर अधिकार दिलवाना, सूची में नाम है परंतु अधिकार पत्र नहीं प्राप्त हुआ है उसे भी दिलाने जैसे मांग व समस्या शामिल हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शीतल बोध एकता परिषद अध्यक्ष जिला सरगुजा , अमरनाथ कार्यकर्ता, मुखिया उाम दास, श्रीमति मानकुंवर, मधु, श्री मति मीना, श्री मति रजनी , सूरज, मुन्ना दास, अनिल राम, रामसाय , धीरन, जगदम्बा एवं कार्यकर्ता प्रमिला केरकेट्टा, अमर नाथ, श्री मति फुलसुंदरी, सुश्री प्रमिला तिग्गा व रघुवीर दास जी का सराहनीय योगदान रहा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …