सूरजपुर@श्रद्धा महिला मंडल स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता बनाने के उद्देश्य से तीन नाग ठेला गाड़ी व गन्ना मशीन का किया वितरण

Share

सूरजपुर,21 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल जरूरतमंदों के लिए हमेशा अग्रसर रहती हैं और हर बार जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उनकी संस्था अनूठा पहल करती है जिस वजह से जरूरतमंदों को भी कई तरह के लाभ मिल जाते हैं, एक बार फिर एसईसीएल श्रद्धा महिला मंडल ने भटगांव क्षेत्र के मनोरंजन गृह जरही में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए जरूरतमंदों को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर बने की दिशा में पहल की है, भटगांव क्षेत्र के समीपस्थ प्रभावित गाँवों से जरूरतमंद ग्रामीणों को स्वरोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 3 नग ठेला गाड़ी, गन्ना मशीन एवं अन्य सामग्रियों का वितरण। इस स्वरोजगार मोहाय करने की दिशा में कदम उठाते हुए तीन लोगों को रोजगार का साधन उपलध कराया एक व्यक्ति को सजी के साथ ठेला गाड़ी दी गई ताकि वह सजी बेचकर जीवन यापन कर सके, एक व्यक्ति को गन्ना मशीन के साथ ठेला गाड़ी दी गई, ताकि वह उसे कार्य से जीवन यापन कर सके वहीं तीसरा ठेला भी दिया गया जिसके तहत वह भी अपना जीवन यापन कर सके, इस तरह से श्रद्धा महिला मंडल ने तीन लोगों को रोजगार दिया ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके, इस दौरान श्रद्धा महिला एसईसीएल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उतरदायित्व को निभाते हुए, भटगांव क्षेत्र की सुहानी महिला समिति के सदस्यों के बीच आज पूनम मिश्रा, अपने सहयोगियों संगीता कापरी, अनीथा फ्रैंकलिन, इप्शिता दास, बबीता गुप्ता, पूनम सिंह उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में रोजी कुमार, अध्यक्षा, सुहानी महिला समिति और मेरे साथ सुहानी महिला समिति की सभी सदस्याओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई, जिसके फलस्वरुप यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इन तीन लोगों को स्वरोजगार हेतु मिली सामग्री
भटगांव क्षेत्र के समीपस्थ प्रभावित गाँवों से जरूरतमंद ग्रामीणों को स्वरोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 3 नग ठेला गाड़ी, गन्ना मशीन एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें श्रीमती गनीता देवी, निवासी-जंगलपारा को विभिन्न प्रकार की मौसमी सçजयों के साथ सजी ठेला, श्रीमती राधा, निवासी-बरौधी को गन्ना एवं गन्ना मशीन के साथ ठेला गाड़ी तथा श्रीमती मीरा देवी, निवासी-जरही को चना – मुर्रा भुजा ठेला भुजा बनाने की सभी सामग्रियों के साथ प्रदान किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply