लखनपुर,@मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खर्रानगर,मरेया,सितकालो आगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

Share


खरा नगर और शीतकालों में दो-दो गंभीर कुपोषित बच्चे मिले

लखनपुर,21 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देसानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को ने 21 सितंबर दिन शनिवार को सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम खर्रानगर , मरेया, सितकलो स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाडी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दीया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने खर्रानगर प्राथमिक शाला भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कुपोशित गंभीर कुपोषित दो बच्चे और 8 मध्यम कुपोषीत बच्चे मिले है। साथ ही सितकालो में दो गंभीर कुपोषित बच्चे मिले हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मचारीयो को कुपोषित बच्चों के खान-पान और साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बाद इसके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीएस मारको के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदमा में स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने मौसमी बीमारी, मलेरिया ,टीवी आयुष्मान कार्ड, सहित अन्य स्वास्थ्य योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए योजनाओं के क्रियावन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिए हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply