अंबिकापुर@सुशासन की सरकार में अधूरे आवास होरहें हैं पूरे…प्रधानमंत्री आवास योजना से भोला को मिला सपनों का आशियाना

Share

अंबिकापुर,29 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार में अधूरे प्रधानमंत्री आवास आज पूरे हो रहे हैं, कभी कच्चे के मकान में रहते थे, आज खुद का अपना पक्का मकान है। ऐसा कहना है असोला ग्राम पंचायत के रहने वाले भोला का, उन्होंने बताया कि उनके परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे हैं, मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे हैं। मजदूरी से इतनी आमदनी नहीं होती कि अपना पक्का मकान बना पाएं। भोला राम बताते हैं कि उनका प्रधानमंत्री आवास लंबे समय से अधूरा था, जिससे उनका पक्का मकान बनाने का सपना पूरा होते-होते रह गया।
उन्होंने बताया कि कभी सोचा ही नहीं था कि अधूरा आवास पूरा होगा। लेकिन छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आने के बाद जैसे उनके सपने सच होने लगे और आज उनका अधूरा आवास पूरा हो गया है। अब भोला अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रहते हैं।अब उन्हें उनका पक्का मकान तेज बारिश और तेज हवाओं से सुरक्षित रखता है।
भोला राम उन दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए उन्होंने बताया कि मिट्टी और खपड़े का कच्चा मकान बारिश दिनों में तकलीफ़देह हो जाता था। बारिश शुरू होते ही खुद बचे, कि समानों को बचाएं जैसी हालत हो जाती, छोटे-छोटे बच्चों के साथ रतजगा करना पड़ता था। हर साल कच्चे मकान की मरम्मत करनी पड़ती थी, जिसमें काफी खर्च हो जाता था। उन्होनें अपनी खुशी जाहिर करते हुए पक्का मकान देने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया है। जिन्होंने उनका पक्का मकान बनाने का सपना सच कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply