बड़ी संख्या में अधिकारी, स्कूली बच्चे और स्वच्छाग्राही दीदियां हुई शामिल
अंबिकापुर,21 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को सुबह-सुबह अंबिकापुर शहर में साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में जिले के अधिकारियों, स्कूली बच्चों, और स्वच्छाग्राही दीदियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान चल रहा है। स्वच्छता को अपने स्वभाव में लाने के साथ ही इसे संस्कार के रूप में अपनाने को लेकर इस वर्ष इस अभियान की थीम भी निर्धारित की गई है। इसी कड़ी में शनिवार को शहर के मल्टीपरपज स्कूल से साइकिल रैली निकाली गई। कलेक्टर विलास भोसकर ने स्वयं इस रैली में साइकिल चलाकर भाग लिया। कलेक्टर भोसकर के नेतृत्व में यह रैली मल्टीपरपज स्कूल से महामाया चौक, संगम चौक, घड़ी चौक, गांधी चौक, आकाशवाणी चौक और गुदरी चौक से होते हुए वापस मल्टीपरपज स्कूल में समाप्त हुई। इस दौरान स्वच्छता शपथ भी ली गई।
बेहतर कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता से सेवा अभियान 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।