सूरजपुर,@महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया

Share

सूरजपुर,20 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को शासकीय रेवती रमण मिश्रा स्नातकोार महाविद्यालय सूरजपुर में सेमिनार कम वेबीनार का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम एनवायरनमेंट प्रॉलम एंड सॉल्यूशन विषय पर आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. अजय सिंह नगपुरे, वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्रिंसटन विश्वविद्यालय, प्रिंसटन, न्यू जर्सी अमेरिका द्वारा एयर पॉल्यूशन इन इंडिया एंड नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम तथा डॉ. मनोज कुमार झारिया, सहायक प्राध्यापक, फॉर्म फॉरेस्ट्री, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर द्वारा एग्रोफोरेस्ट्री एवं एनवायरमेंटल मलिटी पर व्याख्यान दिया गया। यह कार्यक्रम छाीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर द्वारा प्रायोजित किया गया। डॉ अखिलेश त्रिपाठी साइंटिस्ट ए एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर सीकास्ट रायपुर छाीसगढ़ द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया। प्राचार्य महोदय डॉ. एच. एन. दुबे के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर श्री टी.आर. राहंगडाले द्वारा कार्यक्रम की भूमिका एवं रूपरेखा का निर्धारण किया गया। महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक एवं अतिथि शिक्षकों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रदूषण एवं उसके निवारण के लिए अनेक जानकारी प्रदान की गई। वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया तथा समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक सुझाव विषय विशेषज्ञों द्वारा दिये गये। व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं का निराकरण किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply