-संवाददाता-
उदयपुर,20 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। गोंडवाना गंणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ सिंह केराम ने बताया कि सरगुजा के विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत लगभग दर्जनों ग्राम पंचायतों के शासकीय विद्यालय एवं अन्य शासकीय उपक्रमों हेतु आबंटित भूमियों पर अवैध कब्जे की शिकायत विगत ०५ वर्षो से लंबित है। कई मामलों में शिकायत के बाद कार्यवाही के नाम पर केवल आश्वासन दिया गया है और अन्य कई मामलों में राजस्व न्यायालय के बेदखली के आदेश के बावजूद अतिक्रमणकर्ता संबंधित शासकीय भूमि जबरन काबिज हैं,जिससे क्षेत्र में जनाक्रोश है। तथा आगे बताया कि विकासखण्ड उदयपुर क्षेत्र में विगत ०५ वर्षो में सैकड़ो एक¸ड़ शासकीय जमीनों पर बाहरी लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला बढ़ा है, वहीं स्थानीय राजस्व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भू-माफियाओं एवं अतिक्रमणकर्ताओं से मिलिभगत करके शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।
वहीं उन्होंने आगे बताया कि विकासखण्ड उदयपुर में राजस्थान कोल विद्युत परियोजना हेतु संचालित कोल ब्लॉक परसा केते ईस्ट की जनसुनवाई के पूर्व आसपास के क्षेत्रों में परियोजना के सहक पनी आदानी के द्वारा शराब,मुर्गी, पैसा दारू तथा अन्य तरह से दबाव बनाकर विधि विरूद्ध तरीके से जनसुनवाई कराया गया है जिसमें स्थानीय शासन प्रशासन सहित जिला प्रशासन भी उक्त विधि विरूद्ध जनसुनवाई में बराबर का जिम्मेदार रहा है। कंपनी के द्वारा अन्य राज्यों के लोगों को परसा केते ईस्ट कोल ब्लॉक में रोजगार दिया जा रहा है, वहीं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को दरकिनार किया गया है,तथा कहा कि उक्त परिस्थितियों को लेकर भी जनसमुदाय में लम्बे अरसे से जनाक्रोस बना हुआ है। उपरोक्त परिस्थितियों में गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी अपने संबद्ध संगठनों के साथ संयुक्त रूप से आज दिनांक २१ सितम्बर २०२४ को सुश्री रितु पन्द्राम (प्रदेश महासचिव गोंगपा युवा मोर्चा छ0ग0) के नेतृत्व में डांडगांव में अनिश्तिकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है,न्याय के आभाव में अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य सड़क मार्ग अवरूद्ध करने एवं सामुहिक गिरफ्तारी देने को बाध्य होंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …