सूरजपुर@असफाक काला चश्मा लगाकर माफिया की तरह निवेशकों के सामने बैठा रहा निवेशक उसके सामने गिड़गिड़ाते रहे तस्वीर हुई वायरल…

Share

-रवि सिंह-
सूरजपुर,20 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)।
इस समय असफाक उल्लाह के मामले में सब कुछ फिल्मी अंदाज में हो रहा है जहां ठगने वाले को निवेशकों के सामने गिड़गिड़ाना चाहिए वहां ठगने वाला ही निवेशकों के सामने काला चश्मा लगाकर कुर्सी में डॉन की तरह बैठा रहा और निवेशक उसे घेर कर खड़े रहे ऐसा लग रहा था कि ठगने वाले को निवेशकों की कोई परवाह नहीं और ना ही उनके पैसे डूबने की उसे कोई चिंता है वायरल हुई तस्वीर कुछ ऐसा ही बयां कर रही थी, वायरल हुई तस्वीर यह दावा कर रही है कि अशफ़ाक उल्लाह को सोनपुर से पहले सूरजपुर जिले के करौंदामुड़ा के एक पोल्ट्री फार्म में बैठाया गया था जहां पर निवेशक उसे घेर कर बैठे हुए थे।
सूरजपुर जिले में इस समय भागम भाग पिख्र जैसी स्थिति निर्मित हो गई है, लोगों को ठगने वाला पहले निवेशकों के पीछे भाग रहा था अब जब सभी को चुना करोड़ों का लगा चुका है तो अब निवेशक ठगने वाले के पीछे भाग रहे हैं भागम भाग चालू है पकड़म पकड़ाई चालू है निवेशक अब अपने पैसे पाने के लिए ठगने वाले असफ़ाक उल्लाह के पीछे भाग रहे हैं और असफाक उल्लाह उनसे बचकर भाग रहा है, इसी भागम भाग में एक विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है की अशफाक व उसके पिता एक गाड़ी में मध्य प्रदेश से आ रहे थे नागपुर के पास दोनों अलग-अलग गाड़ी में सवार हो गए और अलग-अलग निकल गए असफाक उल्लाह की गाड़ी कोरिया जिले में दिखी और लोगों के द्वारा पहचान होने पर असफ़ाक उल्लाह को पकड़ने का भी प्रयास किया गया पर असफ़ाक उल्लाह वहां से निकल गया लोगों के हाथ नहीं लगा, वही गुरुवार की रात यह जानकारी आई कि अशफ़ाक उल्लाह को करौंदामुड़ा के पास एक पोल्ट्री फार्म में बैठाकर रखा गया है जहां पर निवेशक उसे घेरकर खड़े रहे असफाक उल्लाह काला चश्मा लगाकर कुर्सी पर ठगने के बावजूद एक डान की तरह बैठा रहा और निवेशक उसके सामने विनती कर रहे थे कि आखिर मेरा पैसा कब लौटाओगे और अशफाक उल्लाह किसी को भी पैसे लौटाने की बात के लिए आश्वस्त नहीं कर पा रहा था, ऐसा लग रहा था कि लोगों का पैसा डूबा है तो डूब जाए, उसे इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग उससे पैसे लौटाने का समय मांग रहे थे पर वह समय देने की भी स्थिति में नहीं दिख रहा था, ऐसा लग रहा था कि निवेशक अशफाक के सामने नतमस्तक हो चुके हैं और वह असफाक का कुछ नहीं कर सकते वायरल हुई तस्वीर भी कुछ ऐसा ही बयां कर रही थी, वहीं दूसरी जानकारी यह भी आई की असफाक के पिता को पटना में ही मस्जिद के पास किसी घर में ठहराया गया है और वहीं से जो पैसा असफाक पास लाया था, असफाक के पिता को पटना में रोक लिया गया है और जिसके यहां रह रहे हैं वह भी उनके निवेशक है वह भी यही कह रहे हैं कि उनका पैसा कैसे मिलेगा। असफाक उल्लाह के मामले में अब यह तो तय हो गया की पैसा किसी का नहीं मिलने वाला, वह जो कुछ बचा है अब लौटाएगा यह लगता नहीं वहीं अधिकाशं पैसा वह ऐशो आराम और तीर्थ यात्रा में खर्च कर चुका विदेश जाकर।
प्रशासन और पुलिस भी देती खबरों पर ध्यान लोगों को नहीं होता नुकसान
दैनिक घटती-घटना असफाक उल्लाह के चिटफंड व्यापार को लेकर लगातार मुखरता से समाचार प्रकाशित करता रहा और सभी को सचेत करता रहा जिसमे प्रशासन और पुलिस को भी सचेत करने का प्रयास था लेकिन कोई सचेत नहीं हुआ और कई सौ करोड़ का अनुमानित ठगी असफाक कर गया। वहीं असफाक की एक शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार को नोटिस भेजा और जबाव तलब किया और असफाक का कहीं न कहीं मनोबल बढ़ाया।
संरक्षण के नाम पर भी असफाक से हो रहा लेनदेन का खेल:सूत्र
सूत्रों की माने तो अब असफाक को और उसके परिवार को संरक्षण देने के नाम पर भी लेनदेन हो रहा है। सुरक्षा प्रदान करने के नाम पर यह सौदा भी होने की खबर है की उनका पैसा और कुछ और सुरक्षा के नाम पर वह दें और निश्चिंत हो जाएं शेष किसी का पैसा देने की जरूरत नही न ही कोई लेने की हिम्मत कर पाएगा उनके रहते। कुल मिलाकर सब कुछ फिल्मी अंदाज में हो रहा है और एक तरह से माफिया राज की सुगबुगाहट ही इसे कहा जा सकता है।
दैनिक घटती-घटना के समाचार को लोग मानते सत्य तो बच जाता बहुतों का पैसा
दैनिक घटती-घटना लगातार यह साबित करने का प्रयास करती रही और लोगों को जागरूक करती रही की असफाक केवल लोगों को ठगने का काम कर रहा है उसके झांसे में आना बेकार है सभी का पैसा डूब जायेगा लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया और निवेश करते रहे। अब जब लोगों का पैसा डूब गया लोग परेशान हैं वैसे यह कहना गलत नहीं होगा की यदि लोग दैनिक घटती-घटना की खबर से संज्ञान लेते जरूर उनका पैसा बच जाता उनकी जीवन भर की कमाई बच जाती डूबने से।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply