सूरजपुर,@ग्राम पंचायत विरामतल की सड़कों पर ग्राम पंचायत वासियों का बरसात में चलना होता है दुर्भर

Share

क्यों नहीं पड रहा है जनपद में बैठे पदस्थ अधिकारियों का इस सड़क पर अब तक नजर?

सूरजपुर,20 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत विरमताल की उक्त पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 छलबनिया पारा की उक्त सड़क पर बरसात में ग्रामीणों का चलना दुर्भर हो जाता है। जबकि पंचायत में सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य वगैरह के लिए केंद्र और राज्य सरकार से वर्ष वार पर्याप्त राशि मूलभूत व15वां वित्त के माध्यम से पंचायत का विकास हो इसके लिए दी जाती है बावजूद इसके ग्राम पंचायत विरमतल के वार्ड क्रमांक 8 छीलबनिया पारा की सड़क बिगत 3 दशकों से अधिक बिक जाने के बावजूद अभावग्रस्त नजर आ रहा है जबकि पंचायती राज अधिनियम के 11वीं अनुसूची में पंचायत के विकास के लिए 29 सूचियां की जो व्यवस्था दी गई है जिसके तहत सड़क पानी स्वास्थ्य बिजली वगैरा लागू किया गया है जो अब तक लागू है बौजूद इसके ग्राम पंचायत विरमताल के वार्ड क्रमांक 8 छिलबनियापारा के उक्त सड़क बारिश के समय अत्यंत जर्जर हालत यही बया कर रहा है जबकि उक्त सड़क ग्राम पंचायत सूरजपुर जिला मुख्यालय से महज 15 16 किलोमीटर के दूरी पर है उक्त सड़क की दुर्दशा को देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है की बरसात में क्षेत्र के अन्य सुदूर अंचलों की पंचायत का क्या हाल होगा जहां जनपद के अधिकारियों की नजर नहीं जाती है, दौरे के दौरान ग्राम पंचायत बीरमताल के कुछ ग्राम वासियों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया जब से पंचायत अस्तित्व में आया है इस वार्ड में स्थिति यह रोड का दुर्दशा हर बरसात में इसी तरह रहता है साथ ही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पूर्व में रहे सरपंच वर्तमान सरपंच ही बता सकते हैं की सड़क सीसी रोड में तब्दील क्यों नहीं हो रही है जबकि शासन से सीसी सड़क डामरीकरण के सड़क बनाने के लिए भी प्रावधान है ।
इस विषय को लेकर बीरमताल सरपंच के उपलब्ध मोबाइल नंबर पर संपर्क कर
वास्तविक जानकारी चाही गई तो सरपंच पति के द्वारा कॉल रिसीव कर कहा गया कि अभी सरपंच महोदया घर पर नहीं है। जब उनसे उक्त सड़क की जानकारी चाहिए गई तो उनके द्वारा बताया गया शासन से 15 वा वित्त का पैसा नहीं के बराबर आ रहा है इसके लिए मेरे द्वारा पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक से सीसी रोड बनवाने के लिए निवेदन मांग भी किया है वर्तमान में वर्तमान में उक्त सड़क पर मुरुम का कार्य बी डी सी के द्वारा 15वां वित के मंद से कार्य करवाया गया है, सरपंच पति की यदि माने तो क्या सूरजपुर जिले के बीरमताल पंचायत में स्थानीय स्वशासन के जगह प्रशासनिक निर्देशों पर कार्य हो रहा है?


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply