अंबिकापुर@4.52 लाख रुपए हेरा-फेरी करने का मामला,फैक्ट्री के मैनेजर पर रिपोर्ट दर्ज

Share

अंबिकापुर, 20 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। विंडो फैक्ट्री के मैनेजर द्वारा 14.52 लाख रुपए हेरा फेरी करने का मामला सामने आया है। फैक्ट्री के संचालक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार अमर अग्रवाल गंधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम शितलापारा डिगमा का रहने वाला है। इसका डिगमा में ही गणपति यूपीव्हीसी डोर एण्ड विंडो की फैक्ट्री है। फैक्ट्री की देख रेख व काम कराने के लिए राजेश गुप्ता निवसी बैकुंठपुर को मैनेजर रखा था। वह फैक्ट्री संचालक को विश्वास में लेकर सारा काम अपने जिम्मे ले लिया था। इसी बीच वह 1 जुलाई 2023 से 21 अक्टूबर 2023 के बीच ग्राहकों द्वारा दिए गए रुपए 14 लाख 52 हजार 241 रुपए गबन कर लिया। इसकी जानकारी फैक्ट्री संचालक अमर अग्रवाल को होने पर वह मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply