अंबिकापुर@एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,20 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर के भिट्ठीकला में फौती चढ़ाने के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा गया है। पीडि़त ने एसीबी की टीम से शिकायत की थी। दोनों ही रिश्वतखोरों को जेल भेजने की कार्रवाई जारी है।
अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम भिट्ठीकला,जोगीबांध व केराकछार हल्का नंबर 31 के पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है। दरअसल पटवारी द्वारा फौती चढ़ाने के एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी। इस संबंध में ग्राम भिट्ठीकला निवासी डोमन राम राजवाड़े ने बताया कि उसके पिता की मौत इसी वर्ष 1 जुलाई को हो गई थी। काम क्रिया करने के बाद 24 जुलाई को वह अपने 3 भाइयों व मां के साथ हल्का पटवारी विरेंद्र नाथ पांडेय के पास गया। यहां उसने फौती नामांतरण करने पटवारी से आग्रह किया। इस पर पटवारी ने कहा कि 5 हजार रुपए लगेंगे। जब उसने कहा कि फौती चढ़ाने के पैसे तो नहीं लगते हैं, लेकिन पटवारी ने बिना रुपए दिए काम नहीं करने की बात कही। इस पर डोमन राजवाड़े ने रुपए देने की हामी भर दी। इधर डोमन राजवाड़े ने मामले की शिकायत एसीबी की टीम से की। इस पर एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। निर्धारित योजना के अनुसार शुक्रवार की दोपहर टीम ने केमिकल लगे 5 हजार रुपए डोमन को देकर पटवारी के पास भेजा। जबकि टीम भिट्ठीकला में ही स्थित पटवारी कार्यालय के आस-पास तैनात हो गई। फिर जैसे ही पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडेय ने केमिकल लगे 5 हजार रुपए लिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा पटवारी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply