अंबिकापुर@जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

Share

स्वच्छाग्राही दीदियों की मिली निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा

अंबिकापुर,19 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन ने जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी है। अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम स्वच्छाग्राही दीदियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें हाइजीन बनाए रखने के टिप्स स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिए गए। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया जहां लगभग साढ़े चार हजार स्वच्छाग्राही दीदियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी है जिसकी थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता रखा गया है। इस अभियान के तहत स्वच्छता का महत्व बताते हुए लोगों को अपने घरों में और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वच्छता से जुड़ी प्रतिदिन की गतिविधियां निर्धारित की गई हैं जिसके अनुरूप कार्य किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply