अंबिकापुर,19 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को दो मैच खेला गया। जिसमें प्रथम मैच पीजी इलेवन अंबिकापुर व फुटबॉल क्लब कपसरा के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ दोनों टीमें बराबर पर रही, दूसरे हाफ के लास्ट समय में कपसरा के वीरेंद्र राजवाड़े ने अपने टीम के लिए पहला गोलकर टीम के लिए 1-0 से बढ़त बना ली और यह निर्णायक गोल रहा। समय समाप्ति तक फुटबॉल क्लब कपसरा 1 गोल से मैच जीत गया। दूसरा मैच फुटबॉल क्लब दुग्गा विरुद्ध कोटया दरीमा अंबिकापुर के मध्य खेला गया, जिसे प्रथम हाफ में दुग्गा की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 गोल की बढ़त बना ली थी, दूसरे हाफ में कोटिया दरिमा की टीम ने 1 गोल करने में सफल रहा। वहीं खेल के अंत तक दग्गा की टीम ने एक और गोल कर 4-1 गोल से मैच जीत लिया। खेत के दौरान रेफरी ललित किशोर, दिनेश तिर्की, सचिन, बालसाय राजवाड़े साथ में सहयोगी अखिलानंद प्रतियोगिता को संपन्न बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
आज का मैच
इस प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को तीन मैच खेला जाएगा। प्रथम मैच एफसी क्लब पोडि़पा व एसटी इलेवन के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच फुटबॉल क्लब परसोड़ी व जीएमसी क्लब अंबिकापुर के मध्य खेला जाएगा। जबकि तीसरा मैच फुटबॉल क्लब चंदन नगर व सरगुजा फुटबॉल अकैडमी के मध्य खेला जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …