जम्मू-कश्मीर@ पहले चरण की 24 सीटों पर 58.85 प्रतिशत वोटिंग

Share

किश्तवाड़ रहा अव्वल
जम्मू-कश्मीर,18 सितम्बर 2024 (ए)। 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए आज यानी 18 सितंबर को 24 सीटों के लिए वोट डाले गए। सोमवार को पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया था। 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षा तैयारियां बेहद पुख्ता की गई थीं। राज्य में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होना है। जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर चुनाव हैं। इनमें 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। इनमें से नौ सीटें एसटी के लिए और सात एससी के लिए आरक्षित हैं। मतदान तीन चरणों में हो रहे हैं। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे तथा अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। पहले
चरण में कुल 58.85 प्रतिशत वोटिंग हुई।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद चुनाव हुए हैं और पहले चरण का मतदान चल रहा है… केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश है। पीएम मोदी और उनकी सरकार की नीतियां जम्मू-कश्मीर के लिए विनाशकारी साबित हुई हैं और लोग इस बात से नाराज हैं कि कैसे राज्य का दर्जा छीन लिया गया और इसे केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया।


पहले चरण के मतदान के दौरान जम्मू-कश्मीर मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार के साथ धक्का-मुक्की। शगुन किश्तवाड़ से चुनाव लड़ रही हैं, जहां सबसे अधिक वोटिंग हो रही है। एक बजे तक किश्तवाड़ में 56 फीसदी वोटिंग हुई है

रामबन, जम्मू-कश्मीरः रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर ने वोट डालने के बाद कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में काफी विकास हुआ है और हम चुनाव में उन्हीं विकास कार्यों को लेकर लोगों के बीच गए हैं।जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी

कुलगामः दमहाल हंजीपोरा विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार सकीना मसूद का कहना है, …हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और जनता बड़ी संख्या में वोट डालने आ रही है…मुझे उम्मीद है कि मतदाता मुझे चुनेंगे…
किश्तवाड़ में सबसे अधिक और त्राल में सबसे कम मतदान
किश्तवाड़-56.8 प्रतिशत
रामबन-49.68 प्रतिशत
त्राल -17 प्रतिशत
अनंतनाग-37.90 प्रतिशत
कुलगाम -39.91 प्रतिशत
शोपियां-38.72 प्रतिशत
पुलवामा-29.84 प्रतिशत
बनिहाल- 30.0 प्रतिशत


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply