अंबिकापुर,@भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में पूजा, हवन में शामिल होने उमड़े लोग

Share


अंबिकापुर,17 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। मैरिन ड्राइव तालाब के पास स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में 17 सितम्बर को सार्वजनिक श्री विश्वकर्मा पूजन समारोह भक्तिभाव से मनाया गया। श्री विश्वकर्मा सेवा समिति द्वारा पूजा के लिए भव्य तैयारियां की गई थी। भगवान श्री विश्वकर्मा की जयकार से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था। श्री विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष जय सियाराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में 16 सितम्बर, सोमवार से ही पूजन कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हो गई थी। इसी क्रम में शुरू अखंड रामायण पाठ का समापन मंगलवार को दिन में 11 बजे हुआ। इसके बाद श्री विश्वकर्मा चालीसा के पाठ का वाचन किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू श्री विश्वकर्मा पूजा और हवन, आरती में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन किया गया। संध्या 7 बजे पुन: महाआरती हुई, जिसमें सपरिवार लोग शामिल हुए। मंदिर के बाहर वाहनों की लाइन पूजा करवाने के लिए लगी थी। कल 18 सितम्बर, को दोपहर 12 बजे से कीर्तन मंडली के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा की शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी, इसका समापन शंकरघाट में होगा। पूजन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, रंजन शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, बिगन विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में हर समाज के लोग शामिल हुए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply